CBSE Board Exam 2025: 40 लाख बच्चों को टाइम टेबल का इंतजार, जानें कब तक हो सकता है जारी
CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का लाखों को बच्चों को इंतजार, जानें कब तक बोर्ड के तरफ से जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल.
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 15 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है. इस साल 40 लाख से अधिक बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे और सभी को बेसब्री से डेटशीट के जारी होने का इंतजार है, ऐसे में जानें इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट साथ ही जानें इस डेटशीत को तैयार करने की अनोखी प्रक्रिया.
दिसंबर में आएगा CBSE का टाइम टेबल
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के टाइम टेबल को लेकर ये जानकारी आ रही है कि सीबीएसई द्वारा टीम टेबल को दिसंबर के महीने में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, इसके बारे में बोर्ड के तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. टाइम टेबल जारी होते ही छात्र cbse.gov.in पर उसे देख सकेंगे.
Also Read: Bihar Success Story: बिहार की बेटी ने किया कमाल, गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज
ऐसे तैयार की जाती है CBSE की डेटशीट?
सीबीएसई की परीक्षा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य कुछ देशों में भी आयोजित होती है इसलिए इसका डेटशीट तैयार करना आसान नहीं है. सीबीएसई द्वारा ये सुनिश्चित किया जाता है कि 2 विषयों की परीक्षा के बीच पर्यापात समय होना चाहिए ताकि परीक्षार्थियों को तैयारी करने में सुविधा हो. साथ ही सीबीएसई ये सुनिश्चित करती है कि उनकी बोर्ड परीक्षा जेईई मेन, नीट यूजी या सीयूईटी जैसे परीक्षाओं के डेट के आस पास न हो.
परीक्षाओं से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Bihar Success Story: बिहार की बेटी ने किया कमाल, गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज