24.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

CBSE supplementary Exam 2025: सीबीएसई सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 15 जुलाई तक, थ्योरी परीक्षा की तारीख तय

CBSE supplementary Exam 2025: सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 15 जुलाई 2025 तक तय की हैं. कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षा 15 से 22 जुलाई तक चलेगी, जबकि कक्षा 12 की थ्योरी परीक्षा 15 जुलाई को होगी. छात्रों को 7 जुलाई तक स्कूल में रिपोर्ट करना अनिवार्य है. CBSE ने स्कूलों और छात्रों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. नियमित और प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र अलग-अलग होंगे.

CBSE supplementary Exam 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. इसके बाद थ्योरी परीक्षाएं होंगी. कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षाएं 15 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12 की थ्योरी परीक्षा केवल एक दिन, 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी. 

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

CBSE ने 2 जुलाई को एक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षाओं को व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए जरूरी जानकारी दी गई है. सभी छात्रों को 7 जुलाई तक अपने स्कूल या परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना अनिवार्य है. छात्रों को अपने साथ मार्कशीट, रिजल्ट और एडमिट कार्ड की कॉपी लानी होगी.  स्कूल या केंद्र पहुंचने के बाद, उन्हें अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और समय नोट करना होगा ताकि वे तय समय पर परीक्षा में शामिल हो सकें. स्कूलों के प्राचार्य या परीक्षा केंद्रों के प्रभारी को विषयवार छात्रों की सूची तैयार करनी होगी, जिससे परीक्षा का समय निर्धारण और मूल्यांकन सुचारू रूप से किया जा सके. 

पढ़ें: Success Story: पिता बेचते थे कबाड़, बेटी पहुंच गई Microsoft, मिला लाखों का पैकेज

CBSE supplementary Exam 2025 in Hindi: परीक्षा केंद्र की व्यवस्था

CBSE ने स्पष्ट किया है कि नियमित छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके ही स्कूलों में आयोजित की जाएगी. वहीं, प्राइवेट छात्रों को वही केंद्र मिलेगा जो उनकी थ्योरी परीक्षा के लिए तय किया गया है. अगर किसी परीक्षा केंद्र पर किसी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं हैं, तो संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय पास के किसी अन्य केंद्र की व्यवस्था करेगा. 

पढ़ें: Bihar Success Story: जहां IIT-IIM वाले गए Google-Microsoft, वहीं बिहार के इस लाल ने अपनी माटी में किया कमाल

परीक्षकों की नियुक्ति

कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति CBSE के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की जाएगी, जबकि कक्षा 10 की परीक्षा के लिए आंतरिक परीक्षक स्कूलों या परीक्षा केंद्रों द्वारा नियुक्त किए जाएंगे. CBSE ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने स्कूल या परीक्षा केंद्र के संपर्क में बने रहें और सभी निर्देशों का पालन करें ताकि आखिरी समय में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel