IGNOU 18 जून को नहीं कराएगा पेपर, इस कारण टली परीक्षा

छात्रों को सूचित किया जाता है की IGNOU ने जून TEE 2024 के लिए 18 जून को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा.

By Vishnu Kumar | June 17, 2024 4:44 PM
an image

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 18 जून की परीक्षा टाल दी है, जो अब 23 जून को होगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि UGC NET की परीक्षा जून टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2024 का पेपर भी इसी तारीख को है.

विस्तार में देखें

यह बदलाव कई छात्रों द्वारा परीक्षा तिथियों के ओवरलैप होने पर आपत्ति जताने के कारण किया गया है. इस परीक्षा को 23 जून को स्थानांतरित करके, IGNOU ने यह सुनिश्चित कर दिया की छात्रों को UGC NET की परीक्षा देने में किसी भी तरह के संघर्षों का सामना न करना पड़े. छात्र अपना ध्यान UGC NET कि परीक्षा में लगा सकें. जून TEE 2024 की बाकी परीक्षाओं की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ALSO READ – Career Tips: Political Science में बनाना चाहते हैं करियर, तो आपके पास हैं ढेर सारे ऑप्शन

बताते चलें कि जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में दाखिला खुला है. वे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वो 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2024 निर्धारित की गई है. आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) दोनों तरीकों से उपलब्ध है.

आगे की पढ़ाई के लिए कर पाएंगे आवेदन

वे उम्मीदवार जो IGNOU से अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन उम्मीद्वारों को सूचित किया जाता है कि जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 जून, 2024 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. इग्नू विभिन्न प्रकार के ग्रेजुएशन (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी), डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम चलाता है, जो ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से होता है.

Exit mobile version