CLAT 2025: क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी आगे, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन
क्लैट (CLAT 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन (यूजी और पीजी दोनों प्रोग्राम्स के लिए) करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गयी है. इस टेस्ट के माध्यम से देश के 24 एनएलयू में लॉ के यूजी कोर्स एवं 21 एनएलयू में लॉ के पीजी कोर्स में दाखिले की राह बनती है...
CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर था, जिसे अग एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे छात्र, जो अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, अब 22 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लॉ के स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक के लिए छात्रों के पास आवेदन का मौका है.
देश के 24 एनएलयू में बनेगी प्रवेश की राह
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा है, जिसके स्कोर के आधार पर छात्र देश के 24 लॉ विश्वविद्यालयों में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर सकते हैं. वहीं 21 एनएलयू में एलएलबी के साथ ही दो वर्षीय एलएलएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा ही प्रवेश का माध्यम है.
जरूरी योग्यता, जिसके आधार पर कर सकते हैं आवेदन
अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए क्लैट देना चाहते हैं, तो न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के बारहवीं में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होना चाहिए. ऐसे छात्र, जो 2024 में मार्च/अप्रैल में बारहवीं की परीक्षा देनेवाले हैं, क्लैट दे सकते हैं. क्लैट के माध्यम से एलएलएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में तीन वर्षीय एलएलबी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
आधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन
क्लैट 2025 में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से से 22 अक्तूबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से सबंधित किसी तरह की सहायता के लिए छात्र ईमेल clat@consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं या 080-47162020 नंबर पर सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं. क्लैट 2025 टेस्ट की तिथि 1 दिसंबर, 2025 है.
ये भी पढ़ें : UCEED 2025 : डिजाइन में बनाना है भविष्य, यूसीड 2025 के लिए करें रजिस्ट्रेशन