Loading election data...

CMAT 2024: 18 अप्रैल तक सीमैट के लिए आवेदन, जल्द होगी परीक्षा तारीख की घोषणा

CMAT 2024: सीमैट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके हैं. इसके लिए एनटीए 30 अप्रैल से आवेदन ले रहा है. आइये जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी डिटेल जानकारी

By Neha Singh | March 31, 2024 12:14 PM
an image

CMAT 2024: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एनटीए ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल की है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए एप्लीकेशन 30 मार्च से शुरू की थी. इसके लिए एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी किया था. सीमैट 2024 के लिए एजेंसी ने ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं. जानकारी के अनुसार परीक्षा का आयोजन मई महीने में किया जाएगा. आवेदन में करेक्शन करने के लिए 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक का वक्त दिया जाएगा.

CMAT 2024: ऐसे करें अप्लाई

  • एनटीए सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT पर जाएं
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • सीमैट एप्लीकेशन प्रोसेस पर क्लिक करें.
  • एक टैब खुलेगा
  • सारी डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर सबमिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन फार्म के बाद आवेदन पूरा करें.
  • आवेदन के बाद प्रिंट आउट लें.

CMAT 2024: कौन कर सकता है आवेदन

  • किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन.
  • स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र भी कर सकते हैं आवेदन.
  • उम्मीदवार को भारतीय होना चाहिए.
  • सीमैट के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

CMAT 2024: परीक्षा पैटर्न

सीमैट की परीक्षा सीबीटी यानि कि कंप्यूटर बेस्ड मोड में ली जाती है. इस ऑनलाइन परीक्षा में कुल 4 सेक्शन में सवाल होते हैं. इनमें 4 सेक्शन में लॉजिकल रिजनिंग, जनरल एवेयरनेस, डाटा बेस्ड और लैंग्वेज कॉम्प्रिंहेंशन शामिल है. सभी सेक्शन से 25 सवाल होते हैं. कुल 100 सवाल के पेपर होते हैं.

CMAT 2024: निगेटिव मार्किंग

परीक्षा में सारे प्रश्न मल्टीपल च्वॉयस सवाल पूछे जाएंगें. हर सवाल 4 नंबर का होगा, परीक्षा कुल 400 नंबर की होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी. परीक्षा के लिए छात्रों के पास कुल 3 घंटे का समय होगा. परीक्षा अंग्रेदी भाषा में ली जाएगी.

Also Read: Bihar Board 10th Result 2024: लगातार तीसरी साल 31 मार्च को 10वीं का रिजल्ट, देखें पिछले 5 साल का पासिंग परसेंटेज

Also Read: JEE MAINS 2024: जेईई मेंस के लिए ऐसे करें तैयारी,मैथ्स में बेस्ट देने के लिए विशेषज्ञ से जानें मुख्य बातें

Exit mobile version