CMAT 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना हॉल टिकट चेक या डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी.
कब होगी परीक्षा ?
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2025) 25 जनवरी को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी, जो उम्मीदवारों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रश्नों का उत्तर देने का अवसर प्रदान करेगा.
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न ?
सीमैट 2025 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो पांच प्रमुख सेक्शन्स में विभाजित होंगे: क्वांटिटेटिव टेक्निक एंड डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप. परीक्षा के लिए कुल समय 3 घंटे निर्धारित किया गया है, और उम्मीदवारों को इन पांचों सेक्शन्स में से प्रत्येक का उत्तर देना होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तहत 1 अंक काटे जाएंगे. इस प्रकार, यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी.
कैसे डाउनलोड करें CMAT 2025 का एडमिट कार्ड ?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT पर जाना होगा.
- फिर होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे ध्यान से देखें और फिर डाउनलोड करें.
- उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
Also Read: Success Story: कैप्टन संध्या महला बनीं भारतीय सेना की नाज, महिला टुकड़ियों की संभाली कमान
Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप