CMAT Admit Card 2025: आज जारी होगा सीमैट 2025 का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
CMAT Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज CMAT 2025 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. यहां देखें डाउनलोड करने का आसान तरीका.
CMAT Admit Card 2025 Update: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज, 25 जनवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर CMAT 2025 एडमिट कार्ड जारी करेगा. कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) का आयोजन 25 जनवरी को देशभर में होगा और यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी. उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके नीचे दिए गए आसन स्टेर्स से अपना CMAT एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है, क्योंकि सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप की आवश्यकता नहीं होगी. परीक्षा शहर की जानकारी देने वाली सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप 17 जनवरी 2025 को जारी की गई थी. उम्मीद्वारों के एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा का स्लॉट, समय और स्थान से संबंधित सभी विवरण उपलब्ध होंगे.
कैसे डाउनलोड करें सीएमएटी का एडमिट कार्ड (CMAT 2025 Admit Card) ?
- सबसे पहले NTA की वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाएं.
- होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- लॉग इन करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे चेक कर के उसे डाउनलोड कर लें.
कैसा होता है CMAT परीक्षा का पैटर्न ?
CMAT 2025 के प्र्शन पत्र में कुल पांच सेक्शन होंगे: क्वांटिटेटिव टेक्निक्स और डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस, और इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसकी कुल अवधि 180 मिनट (तीन घंटे) होगी. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्नन के लिए पांच उत्तर विकल्प दिए जाएंगे. पूरी परीक्षा का कुल स्कोर 400 अंकों का होगा.
Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन
Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम