15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSIR UGC NET 2024: जून सत्र के लिए प्रमाणपत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड

CSIR UGC NET 2024: एनटीए ने यूजीसी नेट जून सत्र के प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

CSIR UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET) 2024 जून सत्र के लिए प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं. जून सत्र की परीक्षा में सफल उम्मीदवार अपने प्रमाण पत्र आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने नोटिस में कहा है, “संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2024 का प्रमाण पत्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.” उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा.

कब हुई थी परीक्षा ?

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 2,25,335 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परिणाम 12 सितंबर 2024 को घोषित किया गया था.

इस तारीख को होगी UGC NET दिसंबर की परीक्षा

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने, सहायक प्रोफेसरों की भर्ती, और भारतीय कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के
लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा सीबीटी मोड में 16 से 28 फरवरी के बीच संपन्न होगी. यदि किसी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या होती है, तो वह csirnet@nta.ac.in या ecertificate@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें