CTET Admit Card 2024: सीटीईटी एडमिट कार्ड कभी भी हो सकता है जारी, 14 दिसंबर को होगी परीक्षा

CTET Admit Card 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र जल्द ही जारी होने वाला है. जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अन्य जानकारियां दर्ज करनी पड़ेगी.

By Shreya Ojha | November 23, 2024 10:47 PM

CTET Admit Card 2024: सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी जानकारी. सीबीएसई की तरफ से कोई सूचना जारी रही की गई है लेकिन परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. इस आधार पर हॉल टिकट 10 या 11 दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद लगाई जा रही है. सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र जारी न होने तक नियमित रूप से सीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट देखते रहें.

परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की तरफ से देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को होना निर्धारित किया गया है. परीक्षण परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, पहली शिफ्ट 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें की पेपर सेकंड सुबह की शिफ्ट में और पेपर फर्स्ट शाम की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.

इन स्टेप को फॉलो कर डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

  • एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सबसे पहले CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ”केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट हॉल टिकट” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई डिटेल्स भरें.
  • इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा और आपकी स्क्रीन पर आपका प्रवेश पत्र दिखने लगेगा.
  • प्रवेश पत्र जचने के बाद इसे डाउनलोड करके रख लें.

Also Read: BRABU: तीसरे सेमेस्टर के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

Also Read: Cocktail 2: 12 साल बाद बनेगा दीपिका पादुकोण की ‘कॉकटेल’ का सीक्वल, सैफ की जगह फिल्म में कबीर सिंह की एंट्री, रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version