CTET Admit Card 2024: इस दिन जारी होगा सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने की प्रक्रिया
CTET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख कन्फर्म, देखें इसे डाउनलोड करने का आसान तरीका.
CTET Admit Card 2024: सीटीईटी की दिसंबर सत्र की परीक्षा जो कि 14 और 15 दिसंबर को देश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी उसके एडमिट कार्ड का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई की तरफ से ये जानकारी आई थी कि यह एडमिट कार्ड परीक्षा के दो दिन पहले जारी किए जाएंगे यानी 12 और 13 दिसंबर को इसके एडमिट कार्ड आयेंगे. ऐसे में यहां देखें इसे डाउनलोड करने का आसान तरीका और इस परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
कैसे डाउनलोड करें CTET परीक्षा का एडमिट कार्ड?
1. सबसे पहले ctet.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. अपने डिटेल्स भरें और लॉगिन करें.
4. आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा.
5. एडमिट कार्ड को चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
एडमिट कार्ड में इन डिटेल्स को करें चेक:
- परीक्षा सेंटर का पता
- परीक्षा का समय
- परीक्षा तिथि
- परीक्षा का नाम
- उम्मीदवार का सही नाम
- उम्मीदवार का डेट ऑफ बर्थ
- फोटो और सिग्नेचर
- गाइडलाइंस
- आपकी परीक्षा के विषय
- परीक्षा का इन टाइम
कितने शिफ्ट में होगी CTET की परीक्षा?
सीटीईटी की परीक्षा में प्रति दिन दो पेपर की परीक्षा होगी जिसमें कि पेपर 2 सुबह की शिफ्ट में 9:30 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा और वहीं पेपर 1 की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पेपर 1 की परीक्षा में वो उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन किया है और पेपर 2 में ऐसे उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने कक्षा 6 से 8 के लिए आवेदन किया है.
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JAC Board: 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू