CUET UG 2024: सीयूईटी आवेदन के लिए बढ़ी डेट्स, अब 31 मार्च तक फटाफट ऐसे करें अप्लाई
CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए एनटीए द्वारा एप्लीकेशन लिए जा रहे हैं. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है.
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 के लिए अब छात्र 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. एनटीए ने आवेदन के लिए 5 दिन का ज्यादा समय दिया है. पहले आवेदन की आखिरी तिथि आज यानि 26 मार्च थी. छात्र आज तक आवेदन कर सकते हैं. इसकी परीक्षा एनटीए द्वारा ली जाती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल सीयूईटी में दो नए कोर्स जोड़े हैं. फैशन स्टडीज और टूरिज्म, ये दो नए सब्जेक्ट कोर्सेज में शामिल किए गए है. इन कोर्सेज को यूजीसी और सीबीएसई के दिशा निर्देश पर स्किल को बढ़ावा देने के लिए जोड़ा गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा छात्रों को बस 6 विषय चुनने का ऑप्शन दिया गया है. परीक्षा की तिथि को लेकर फाइल डेटशीट रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद आएगी. अगर कोई छात्र ज्यादा सब्जेक्ट चुनना चाहते हैं तो उन्हें एक्सट्रा पेमेंट करना होगा. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
CUET UG 2024: ऐसे करें अप्लाई
- एनटीए सीयूइटी की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in, exams.nta.ac.in/CUETUG/ पर जाएं.
- रजिस्टर टैब पर क्लिक करें.
- दिशा निर्देश अच्छे से पढ़ें.
- डेक्लेरेशन बॉक्स पर टिक मार्क पर क्लिक करें.
- प्रोसीड बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें
- आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें.
- करेंट पता और मोबाइल नंबर डालें.
- परमानेंट एड्रेस भरें.
- अपने आवेदन के लिए एक यूनिक पासवर्ड दर्ज करें.
- पासवर्ड दर्ज करें.
- सिक्योरिटी सवाल ढूढ़ें और आंसर करें.
- सिक्योरिटी पिन डालें
- बांकि डिटेल्स भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें.
- एक फोटो कॉपी संभाल कर रखें और लॉगिन क्रेडेंशियल कहीं नोट कर लें.
CUET UG 2024: इंपॉर्टेंट डेट्स
- आवेदन करने की तारीख शुरू- 27 फरवरी, 2024
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 मार्च, 2024 (रात 11:50 बजे तक)
- एग्जाम सिटी की घोषणा 30 अप्रैल 2024 से शुरू की जाएगी।
- एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- मई के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे।
- परीक्षा की तारीख- 15 मई से 31 मई 2024 के बीच( बदले जा सकते हैं)
- रिस्पांस शीट और आंसर की- आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी
- आधिकारिक वेबसाइट- www.nta.ac.in, exams.nta.ac.in/CUETUG/
- रिजल्ट की घोषणा- 30 जून (नेशनल इलेक्शन शेड्यूल के चलते तारीख में बदलाव हो सकता है)
CUET UG 2024: इन भाषाओं में होगी परीक्षा
- इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
- इंटरप्रॉनियरशिप
- फाइन आर्ट्स
- जियोग्राफी
- हिस्ट्री
- होम साइंस
- एग्रीकल्चर
- बॉयोलॉजी
- बिजनेस स्टडी
- एंथ्रोपॉलोजी
- सोशियोलॉजी
- टूरिज्म
- फैशन स्टडी
- टीचिंग एप्टीट्यूड
- ईवीएस
- इकोनॉमिक्स
- केमिस्ट्री
- कंप्यूटर साइंस
- अंग्रेजी
- हिंदी
- मराठी
- उड़िया
- पंजाबी
- तमिल
- तेलुगू
- उर्दू
- अरबी
- चीनी
- बोडो
- डोगरी
- फ्रेंच
- जर्मन
- इटेलियन
- जापानी
- कश्मीरी
- कोंकणी
- मैथिली
- मणिपूरी
- असमिया
- बंगाली
- गुजराती
- कन्नड़
- मलयालम
- नेपाली
- स्पैनिश
- तिब्बती
- संस्कृत
- अकाउंटेंसी
- लीगल स्टडी
- मास कम्यूनिकेशन
- गणित
- फिजिकल एजुकेशन
- नॉलेज ट्रेडिशन
- पर्फॉमिंग आर्ट्स
- फिजिक्स
- पॉलिटिकल साइंस
- साइकोलॉजी
- संस्कृत
- फारसी
- रूसी
- संथाली
- सिंधी
Also Read: NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूटी की परीक्षा, इस साल बढ़ी 6000 सीटें; बिहार से आए 1 लाख 40 हजार आवेदन