GATE 2025: प्रयागराज में होने वाली गेट परीक्षा महाकुंभ के कारण स्थगित, परीक्षा केंद्र में हुआ बदलाव
GATE 2025: आईआईटी रुड़की ने 15 और 16 फरवरी, 2025 को निर्धारित गेट परीक्षा के केंद्रों में बदलाव की घोषणा की है. इन तिथियों पर होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रयागराज केंद्र को अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
GATE 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने 15 और 16 फरवरी, 2025 को निर्धारित गेट परीक्षा के केंद्र में बदलाव किया है. अब, प्रयागराज परीक्षा केंद्र के स्थान पर यह परीक्षा लखनऊ में आयोजित की जाएगी. आईआईटी रुड़की ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. महाकुंभ के कारण, इन तिथियों पर GATE 2025 परीक्षाएं अब लखनऊ में ही आयोजित की जाएंगी.
नया एडमिट कार्ड होगा जारी
जो भी उम्मीदवार 15 और 16 फरवरी, 2025 को निर्धारित परीक्षा तिथि और केंद्र पर परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए संशोधित प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अंतिम समय की भीड़ और देरी से बचने के लिए लखनऊ केंद्र के लिए GATE 2025 एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को GOAPS पोर्टल: https://goaps.iitr.ac.in/login पर जाना होगा. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर सही और अद्यतन परीक्षा केंद्र का विवरण दिख रहा हो. इससे पहले, आईआईटी रुड़की ने 1 और 2 फरवरी, 2025 को प्रयागराज में होने वाली GATE 2025 के परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव की घोषणा की थी. GATE परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो विभिन्न स्नातक स्तरों पर उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करती है.
कैसे डाउनलोड करें GATE का नया एडमिट कार्ड ?
- सबसे पहले, GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट goaps.iitr.ac.in/login पर जाएं.
- अपनी नामांकन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
- फिर “GATE लॉगिन” पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
- सभी विवरणों की अच्छी तरह से जांच करें.
- अब, GATE परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
Also Read: Pariksha Pe Charcha: “सबके पास सिर्फ 24 घंटे”, PM Modi ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट पर दिए टिप्स
Also Read: Pravesh Verma Education: कितने पढ़े लिखे हैं अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ?