GATE Admit Card 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IIT Roorkee) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख को स्थगित कर 7 जनवरी 2025 कर दिया है. पहले एडमिट कार्ड 2 जनवरी को जारी होने वाले थे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर लिंक सक्रिय होने के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी आवेदन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
कैसे डाउनलोड करें GATE 2025 का एडमिट कार्ड ?
- सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए ‘GATE 2025 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (जैसे नामांकन संख्या और पासवर्ड) दर्ज करें.
- ‘GATE Login 2025’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद, ‘हॉल टिकट डाउनलोड’ बटन के लिंक पर क्लिक करें.
- आपका GATE एडमिट कार्ड पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड हो जाएगा.
- इसे सुरक्षित रूप से सेव करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
कब शुरु होगी GATE 2025 की परीक्षा ?
आईआईटी रुड़की 1, 2, 15 और 16 फरवरी को गेट परीक्षा आयोजित करेगा, जो आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बैंगलोर द्वारा प्रस्तावित मास्टर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है. यह परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का समय:
- सुबह की पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (IST)
- दोपहर की पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक (IST)
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन
Also Read: Success Story: पिता चलाते हैं ढाबा, बेटा सीडीएस पास कर बना लेफ्टिनेंट