21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GATE Exam Date 2025 जारी होनेवाला है गेट परीक्षा की तिथि, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

GATE Exam Date 2025: आईआईटी रूड़की द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही जारी कर दी जाएगी. सभी उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in को चेक करते रहे

GATE Exam Date 2025: आईआईटी रूड़की के द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. परीक्षा में शामिल होने को इच्छुक सभी उम्मीदवार परीक्षा की तारीख को लेकर नवीनतम अपडेट के लिए गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in को चेक करते रहें.

जानें क्यों होती है गेट की परीक्षा

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग भारत की एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके माध्यम से उम्मीदवारों की इंजीनियरिंग, टेक्नालॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज में विभिन्न स्नातक स्तर के विषयों की समझ का आकलन करती है इसके द्वारा विभिन्न मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के साथ ही कुछ पब्लिक सेक्टर में उपलब्ध भर्ती के लिए किया जाता है.

Also Read: Exam preparation tips : मॉक टेस्ट से परीक्षा की तैयारी को दें धार

GATE Exam Date 2025: एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया

वे उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में पढ़ रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी/आर्किटेक्चर/साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज में कोई सरकार अप्रूव्ड डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे गेट 2025 में उपस्थित होने के लिए एलिजिबल है.

GATE Exam Date 2025: जानें परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पत्र अंग्रेजी में होंगे. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में परीक्षा में आयोजित की जाती है.चुनिंदा शहरों में चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित किया जाएगा.परीक्षा का समय- 3 घंटे विषयों की संख्या (पेपर): 30 जनरल एप्टीट्यूड(जीए) + उम्मीदवार के द्वारा चयनित विषय.प्रश्न 1 अंक या 2 अंक के होंगे.

यहां देखें अप्लाई करने का प्रोसेस

•गेट 2025 के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.”रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें.

•अपना नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें.

•एक पासवर्ड बनाएं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

•आपको अपनी नामांकन आईडी के साथ एक ईमेल प्राप्त होगा.

•एप्लिकेशन पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए अपनी नामांकन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें.

•अपना डिटेल्स दर्ज करें, जैसे नाम, जन्म तिथि, नेशनलिटी और कैटेगरी, अपनी शैक्षणिक योग्यता और डिग्री की डिटेल्स आदि दर्ज करें.

•उस गेट पेपर का चयन करें जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं और परीक्षा केंद्र चुनें.

•आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें जिसमें हाल की खींची हुई पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.

•अपनी वैलिड फोटो आईडी, डिग्री प्रमाणपत्र/मार्कशीट और जरूरत के अनुसार कैटेगरी प्रमाणपत्र की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें.

•दर्ज किए गए जानकारी को रिव्यू करें और कन्फर्म करें.

•आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

•सफल भुगतान के बाद, आवेदन फॉर्म जमा करें.

•आपको स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन मैसेज और एक ईमेल प्राप्त होगा.

•आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

Also Read: World population day 2024 : पॉपुलेशन स्टडीज में हैं करियर की बेहतरीन संभावनाएं 

Also Read: IIIT से मां बेटे की जोड़ी ने एक साथ एक ही मंच पर ली डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें