Loading election data...

GPAT 2024 Answer Key जारी, ऐसे देखें परिणाम

GPAT 2024 Answer Key 2024 released: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने GPAT 2024 की आंसर की जारी कर दी है. आपत्ति विंडो की तिथि और अन्य महत्वपूर्ण विवरण यहाँ देखें.

By Shaurya Punj | June 16, 2024 7:20 AM
an image

GPAT 2024 Answer Key 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) ) 2024 के लिए अनंतिम आंसर की और रिकॉर्ड किए गए उत्तर जारी कर दिए हैं. ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024 परीक्षा 8 जून 2024 (शनिवार) को देश भर के 176 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 40,548 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 39,341 परीक्षा में शामिल हुए.

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) आंसर की 2024 डाउनलोड करने के स्टेप

NPET द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024 आंसर की उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) आंसर की डाउनलोड करने के निर्देश नीचे दिए गए हैं.

स्टेप 1: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट ( ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) ) आंसर की डाउनलोड करने के लिए इस पृष्ठ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2: लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन नंबर ( ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024) और पासवर्ड (DOB) दर्ज करें.

CAT : क्या है ? योग्यता, परीक्षा पैटर्न सहित पूरी जानकारी देखें –

स्टेप 3: स्क्रीन पर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024 आंसर की पीडीएफ दिखाई देगी, जिसमें प्रश्न आईडी और सही उत्तर शामिल हैं.

स्टेप 4: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) कोड-बाय-कोड आंसर की 2024 की जाँच करें.

स्टेप 5: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) परीक्षा के उत्तरों की तुलना आंसर की पीडीएफ में दिए गए उत्तरों से करें.

स्टेप 6: भविष्य में उपयोग के लिए, ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024 आंसर की डाउनलोड करें.

चुनौतियां प्रस्तुत करने की विंडो 15 जून से 17 जून 2024 तक खुली

जो उम्मीदवार किसी प्रश्न या फाइनल आंसर की पर आपत्ति उठाना चाहते हैं, वे ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) वेबसाइट पर दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं. प्रत्येक चुनौती के लिए प्रसंस्करण शुल्क के रूप में प्रति प्रश्न 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य ऑनलाइन भुगतान करना होगा. चुनौतियां प्रस्तुत करने की विंडो 15 जून से 17 जून 2024 तक खुली है. केवल आधिकारिक लिंक के माध्यम से इस अवधि के दौरान प्रस्तुत चुनौतियों पर विचार किया जाएगा.

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024 के परिणाम इन अंतिम उत्तर कुंजियों का उपयोग करके तैयार किए जाएंगे. उम्मीदवारों के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि परिणाम घोषित होने के बाद उत्तर कुंजी के बारे में कोई भी शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी. अंतिम उत्तर कुंजी से प्राप्त अंक ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) स्कोर और मेरिट सूची निर्धारित करेंगे.

Exit mobile version