19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HBSE Compartment Exam 2024 का एडमिट कार्ड जारी

HBSE 10th 12th Compartment Exam 2024 admit cards: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी वन-डे और सेकेंडरी कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.

HBSE Compartment Exam 2024: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE/BSEH) ने कक्षा 12 की कम्पार्टमेंट और कक्षा 10 की कम्पार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार पिछली परीक्षा के रोल नंबर/नाम, पिता का नाम और माता के नाम का उपयोग करके इसे bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

HBSE Compartment Exam 2024: हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें

पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा. इसे एक्सेस करने के लिए वे निम्नलिखित स्टेप्स से गुजर सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट: bseh.org पर जाएँ

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध HBSE 10वीं एडमिट कार्ड 2024/HBSE 12वीं एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें

स्टेप 4: HBSE कक्षा 10, 12 एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा

स्टेप 5: प्रवेश टिकट देखें और डाउनलोड करें

स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी रखें

HBSE Compartment Exam 2024: कब आयोजित होगी परीक्षा

एचबीएसई कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 3 जुलाई को 20,707 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी, जिनमें से 12,529 लड़के और 8,178 लड़कियां हैं. कक्षा 10 की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं 4 से 11 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने बताया कि कुल 7,573 उम्मीदवार – 4895 लड़के और 2,678 लड़कियां – ये परीक्षाएं देंगे.
परीक्षाओं के सुचारू एवं सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करने के लिए 26 उड़न दस्तों की व्यवस्था की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें