HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 का डेटशीट जारी, ऐसे करें चेक

स्कूल शिक्षा बोर्ड, हरियाणा ने सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी है. छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर संबंधित नोटिस देख सकते हैं.

By Pushpanjali | November 30, 2024 11:39 PM

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इस डेटशीट के अनुसार, 2025 में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च 2025 को समाप्त होंगी. इस दौरान छात्रों को विभिन्न विषयों की लिखित परीक्षाएं निर्धारित तारीखों पर देनी होंगी. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक दिन पहले, यानी 26 फरवरी 2025 से शुरू होकर 28 मार्च 2025 तक चलेंगी. इन परीक्षाओं में सभी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) के छात्रों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है. हरियाणा बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा शेड्यूल छात्रों के समय प्रबंधन और बेहतर तैयारी के लिए पहले ही घोषित किया गया है. सभी छात्र और स्कूल इस डेटशीट के आधार पर अपनी योजनाओं और रिवीजन शेड्यूल को व्यवस्थित कर सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी और डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं.

HBSE डेटशीट डाउनलोड करने के स्टेप्स:

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Schedule of Secondary/Sr Secondary (Acad./HOS) Exam March 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां परीक्षा की तारीखें दी गई होंगी.
  • इस पीडीएफ को डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर प्रिंटआउट लें.

रजिस्ट्रेशन की तारीखें बढ़ी:

HBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है.

  • 10वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹950/- है, जिसमें ₹800/- परीक्षा शुल्क, ₹50/- माइग्रेशन शुल्क, और ₹100/- थ्योरी एग्जाम फीस शामिल हैं.
  • 12वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹1150/- है, जिसमें ₹950/- परीक्षा शुल्क, ₹100/- माइग्रेशन शुल्क, और ₹100/- प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क शामिल हैं.
  • नियमित वरिष्ठ माध्यमिक (12वीं) उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त विषय का शुल्क ₹200/- है.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: JAC Board: 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

Also Read: UP Police Constable Physical Test:  दिसंबर में शुरू होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए फिजिकल टेस्ट, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version