Loading election data...

HTET Admit Card 2024: इस हफ्ते आ सकता है हरियाणा टीईटी का एडमिट कार्ड, यहां देखें अपडेट

हरियाणा टीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा, ऐसे में देखें उसे लेकर लेटेस्ट अपडेट.

By Pushpanjali | November 12, 2024 2:31 PM
an image

HTET Admit Card 2024: हरियाणा टीईटी की तैयारी करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी अपडेट है. दरअसल, हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा टीईटी यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर सकता है, बता दें इस एडमिट कार्ड का लाखों उम्मीदवार एक महीने से ज्यादा से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में यहां देखें इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट.

कब होगी haryana TET की परीक्षा?

हरियाणा टीईटी के लेवल 3 की परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को होना है. बता दें, कि यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक होगी. वहीं, बात करेज HTET लेवल 1 और 2 की परीक्षा की तो उसका आयोजन 8 दिसंबर को होगा, जहां लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक होगी और लेवल 1 की परीक्षा दूसरे शिफ्ट में दोपहर के 3 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक होगी.

कब आएगा HTET का एडमिट कार्ड?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, हरियाणा टीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड संभवतः इस हफ्ते के अंत तक आ सकते हैं, हालांकि अब तक इसे लेकर की भी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है. एडमिट कार्ड जारी होते ही उसका लिंक htet के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिशियल कर दिया जाएगा.

कैसे डाउनलोड करें HTET का एडमिट कार्ड?

1. सबसे पहले HTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज खुलने पर htet admit card का लिंक आपको दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. आपके स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगी उसमें अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरें.
4. सबमिट पर क्लिक करें.
5. आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

Also Read: Bihar Success Story: पिता दर्जी का काम कर चलाते थे घर, आज दोनों बेटियां हैं बैंक में ऑफिसर

Also Read: PM internship scheme 2024 : बढ़ाई गयी आवेदन की अंतिम तिथि, आपके पास 15 नवंबर तक है मौका   

Exit mobile version