24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSE ISC Improvement Exam का टाइमटेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

ICSE ISC: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई आईएससी इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे छात्र जो अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के अपने अंकों को बेहतर करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं. यहां देखें डिटेल्स.

ICSE ISC: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10, 12 के इंप्रूवमेंट परीक्षा 2024 के लिए समय शेड्यूल जारी कर दिया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टाइम टेबल देख सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

ICSE ISC: 1 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित होगी इम्प्रूवमेंट परीक्षा

टाइम टेबल के अनुसार, आईएससी कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट परीक्षा अधिकांश विषयों के लिए दोपहर 2 बजे से, 1 से 16 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी, वही आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 1 से 12 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. कक्षा 10 की इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है.बोर्ड ने कहा कि सुबह 9 बजे शुरू होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उम्मीदवारों को सुबह 8:45 बजे दे दिए जाएंगे, जबकि दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उम्मीदवारों को 1:45 बजे वितरित कर दिए जाएंगे.

Also Read: UGC-NET: NTA ने UGC-NET परीक्षा को किया रद्द, अब CBI करेगी जांच

ICSE ISC: क्या रहा था पासिंग प्रतिशत

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने मई में आईसीएसई और आईएससी वर्ष 2024 परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा की थी. कक्षा 10 के आईसीएसई में, छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.47 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि आईएससी कक्षा 12 के लिए पास प्रतिशत 98.19 रहा.

ICSE ISC: अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट देखें

काउंसिल ने परिणाम जारी करने से पहले ये घोषणा की थी की यदि कोई उम्मीदवार अपने ग्रेड या अंक में सुधार करना चाहते हैं तो वे अधिकतम दो विषयों में इंप्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं. आईसीएसई और आईएससी इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं से जुड़े अधिक जानकारी छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं.

छात्र इन बातों का रखें विशेष ध्यान

●छात्र एक समय में केवल एक ही विषय में इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

● स्कूलों द्वारा प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीखों से पहले जारी किए जाएंगे.

●छात्रों को परीक्षा हॉल में अपने प्रवेश पत्र, एक वैध आईडी प्रमाण पत्र लाना जरूरी होगा.

Also Read: Education News : जानें Foreign University से मेडिकल करने के तौर-तरीकों के बारे में

Also Read: NEET PG Admit Card 2024: बैच वाइज जारी किया जाएगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें