IGNOU TEE का एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

IGNOU TEE Admit Card : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेज के दिसंबर 2024 के टर्म एंड एग्जामिनेशन TEE के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं.

By Shreya Ojha | November 12, 2024 6:48 PM

IGNOU TEE Admit Card : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेज के दिसंबर 2024 के टर्म एंड एग्जामिनेशन TEE के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी www.ignou.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 2 दिसंबर से 9 जनवरी तक चलने वाली TEE की परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित करवाई जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक होगी.

ऐडमिट कार्ड के साथ फोटो आइडी भी अनिवार्य

ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक सरल प्रक्रिया का पालन करना होता है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को एनरोलमेंट नंबर के साथ अपना कोर्स सेलेक्ट करना होता है. इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपनी फोटो आईडी भी लाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र के साथ-साथ उनका नाम, जन्म तिथि, परीक्षा समूह, विषय,और अन्य जानकारियां दर्ज होती हैं.

यहां से करें Admit Card download

डाउनलोड करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद अनाउंसमेंट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद हॉल टिकट /एडमिट कार्ड फॉर दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जामिनेशन TEE का ODL/IOP लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना कोर्स सिलेक्ट करने के बाद एनरोलमेंट नंबर डालें.
  • सबमिट करने पर आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा.
  • एडमिट कार्ड में सारी डिटेल चेक करने के बाद, भविष्य के लिए पीडीएफ बनाकर मोबाइल में सेव कर लें.
  • प्रिंट आउट निकलवा कर रख लें.

Also Read : WB BY-Election : तालडांगरा विधानसभा उप चुनाव के लिए कर्मी मतदान केंद्रों की ओर हुए रवाना

Next Article

Exit mobile version