IIT GATE 2025: GATE 2025 के लिए अब 20 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन फॉर्म में सुधार

GATE 2025 के लिए फॉर्म में करेक्शन करने की डेट बढ़ाई गई, जानें अब तक ओपन रहेगी ये विंडो साथ ही जानें फॉर्म में करेक्शन करने का आसन तरीका.

By Pushpanjali | November 10, 2024 11:41 PM
an image

IIT GATE 2025 Correction Window: आईआईटी रुड़की ने 2025 GATE परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अवधि को फिर से बढ़ा दिया है. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने फॉर्म भरने में कोई भी गलती कर दी हो या किसी प्रकार का सुधार या बदलाव चाहते हो वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना फॉर्म करेक्शन कर सकते हैं.

कैसे करें IIT GATE 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन?

1. सबसे पहले gate2025.ittr.ac.in पर जाएं.
2. होम पेज पर करेक्शन विंडो के लिंक पर क्लिक करें.
3.अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स से लॉगिन करें.
4. आप जो भी करेक्शन करना चाहते हैं उसे अपने फॉर्म में चेंज करें.
करेक्शन फीस का भुगतान करें.
5. आपका एडिट किया हुआ नया फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

कब होगी GATE 2025 की परीक्षा?

GATE 2025 की परीक्षा अगले वर्ष के फरवरी माह में आयोजित की जा सकती है. बता दें, कि परीक्षा की तिथि को लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही GATE परीक्षा की तिथि अनाउंस कर सकता है.

Also Read: Singapore Scholarship: अब सिंगापुर में पढ़ना होगा और भी आसान, जानें इस खास स्कॉलरशिप के बारे में

Also Read: Bihar Success Story: घर-गृहस्थी संभालते हुए जारी रखी पढ़ाई, जानें बिहार की इस बेटी का IPS Officer बनने का सफर

Exit mobile version