IIT JAM 2025 Admit Card Out: आईआईटी जैम परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IIT JAM 2025 Admit Card Out: आईआईटी दिल्ली ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2025) के एडमिट कार्ड आज अपनीआधिकारिक वेबसाइट – jam2025.iitd.ac.in पर जारी कर दिए हैं.

By Pushpanjali | January 6, 2025 7:35 PM

IIT JAM 2025 Admit Card Out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने आज मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2025) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – jam2025.iitd.ac.in पर जारी कर दिए हैं. यह प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी और इसके परिणाम मार्च में घोषित किया जाएगा. यह परीक्षा कुल सात विषयों के लिए होगी: बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिक्स (MA), मैथमैटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS), और फिजिक्स (PH).

कैसे डाउनलोड करें IIT JAM 2025 का एडमिट कार्ड ?

  • सबसे पहले jam2025.iitd.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर जाकर, “एग्जाम” टैब पर स्क्रॉल करें और एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई लॉगिन जानकारी दर्ज करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका IIT JAM 2025 का एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • एडमिट कार्ड चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

IIT JAM 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

घटनाएंतिथियां
IIT JAM 2025 एडमिट कार्ड जारी6 जनवरी 2025
IIT JAM 2025 परीक्षा2 फरवरी 2025
IIT JAM 2025 परिणाम19 मार्च 2025
स्कोरकार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्धता25 मार्च 2025

दो शिफ्ट में होगी IIT JAM 2025 की परीक्षा

IIT JAM 2025 परीक्षा 2 फरवरी 2025 को देशभर के 116 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा से एक या दो दिन पहले तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. IIT JAM 2025 की शिफ्ट समय-सारिणी के अनुसार, परीक्षा तीन घंटे की अवधि में दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी, जिसमें केमिस्ट्री, जियोलॉजी, और मैथमेटिक्स विषयों की परीक्षा शामिल होगी.

एडमिट कार्ड में इन जानकारियों को अच्छी तरह करें चेक

उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे अपने फोटो, हस्ताक्षर, पेपर कोड, नाम और पंजीकरण संख्या को ध्यानपूर्वक जांच लें. यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में कोई गलती या असंगति दिखाई देती है, तो उन्हें इसे तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करना होगा.

कैसा होगा IIT JAM 2025 परीक्षा का पैटर्न ?

JAM 2025 परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में ऑप्शनल प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जो तीन अलग-अलग प्रारूपों में होंगे: मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs), मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQs) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न. सेक्शन A में MCQs के गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक की कटौती (नेगेटिव मार्किंग) की जाएगी. हालांकि, अन्य सेक्शनों (MSQs और NAT) में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: बिहार की बेटी श्वेता के जज्बे को सलाम, प्राइवेट नौकरी करते हुए क्रैक कर ली UPSC

Next Article

Exit mobile version