IIT JAM 2025 : जैम 2025 से हासिल करें आईआईटी से एमएससी करने का मौका

ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम 2025) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है. इस बार जैम का आयोजन आईआईटी दिल्ली कर रहा है. इस टेस्ट के माध्यम से देश के 22 आईआईटी में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की लगभग 3000 सीटों पर सीधे प्रवेश की राह बनेगी...

By Preeti Singh Parihar | September 11, 2024 7:00 PM

IIT JAM 2025 : ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (जैम), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की ओर से एमएससी एवं एमएससी-पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर संयुक्त रूप से आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा है. इस बार जैम का आयोजन आईआईटी दिल्ली कर रहा है.

जैम-2025 में शामिल हैं कुल सात टेस्ट पेपर

जैम-2025 में कुल सात टेस्ट पेपर- बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स एवं फिजिक्स शामिल हैं. जैम स्कोर के माध्यम से छात्रों के लिए देश के 22 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश की राह बनेगी. जैम का परिणाम साझा करने वाले अन्य संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु, आईआईएसईआर पुणे आदि शामिल हैं. इस टेस्ट के जरिये छात्र उपरोक्त संस्थानों में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस (रिसर्च), एमएससी-एमटेक डुअल डिग्री, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी एवं एमएससी-पीएचडी डयूअल डिग्री में प्रवेश हासिल कर सकते हैं.

आप दे सकते हैं यह टेस्ट

ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (जैम) देने के लिए बैचलर डिग्री आवश्यक है. वर्तमान में ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. कोर्स एवं विषय के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसा है परीक्षा का पैटर्न

जैम 2025 में कुल 7 पेपर शामिल हैं. यह कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है, जिसमें अंडर ग्रेजुएट स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जायेगा. टेस्ट पेपर में तीन ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे- मल्टीपल चॉइस प्रश्न, मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न एवं न्यूमेरिकल आंसर टाइप प्रश्न. अलग-अलग विषयों के पेपर 2 फरवरी, 2025 को 2 सत्र में होंगे. पहले सत्र में केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स एवं दूसरे सत्र में बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स एवं फिजिक्स के पेपर होंगे. प्रत्येक टेस्ट पेपर में तीन सेक्शन-ए,बी एवं सी होंगे. परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए जैम की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

ऐसे करें आवेदन

जैम आईआईटी दिल्ली jam2025.iitd.ac.in की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 11 अक्तूबर, 2024.
विवरण देखें : https://onlineapp2.iitd.ac.in/download/JAM2025InformationBrochure_V1_02.pdf

इसे भी पढ़ें : CAT 2024 : करें 13 सितंबर से पहले कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, नजदीक आ गयी है अंतिम तिथि 

Next Article

Exit mobile version