JEE Advanced 2024 Provisional Answer Key जारी, ऐसे उठाएं आपत्ति

JEE Advanced 2024 Provisional Answer Key Out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने आज (2 जून) JEE एडवांस्ड प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है.

By Shaurya Punj | June 2, 2024 1:51 PM

JEE Advanced 2024 Provisional Answer Key Out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Advanced) 2024 के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा उन्नत 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर का उपयोग करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. आपत्ति विंडो 3 जून तक खुली रहेगी.

JEE Advanced 2024 Provisional Answer Key Out: कैसे चेक करें

स्टेप 1: आधिकारिक JEE एडवांस्ड वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर जाएं

स्टेप 2: ‘घोषणाएं’ टैब के अंतर्गत, स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

JEE Advance Response Sheet 2024: यहां से चेक करें स्कोर

BSEB 2024 : आज से शुरू हुआ बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा स्क्रूटनी के लिए आवेदन,समझें प्रोसेस

स्टेप 3: लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

स्टेप 4: सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे.

स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें और सहेजें.

जेईई एडवांस्ड 2024 के नतीजे 9 जून को घोषित किए जाएंगे. परिणाम घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार अखिल भारतीय रैंक (AIR) जेईई (Advanced) 2024 ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगी.

यहां देखें मार्किंग स्कीम

पेपर 1 और पेपर के लिए जेईई एडवांस्ड 2024 मेकिंग स्कीम के अनुसार, कुछ प्रश्नों के गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग होगा.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पेपर 1 और 2 दोनों में एमसीक्यू, एमएसक्यू और संख्यात्मक प्रश्नों का उपयोग किया गया था, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित को शामिल किया गया था.

इससे पहले, 31 मई को, प्राधिकरण ने jeeadv.ac.in पर पेपर 1 और 2 दोनों के लिए जेईई एडवांस्ड 2024 रिस्पॉन्स शीट उपलब्ध कराई थी. ये शीट, प्रोविजनल आंसर की के साथ मिलकर उम्मीदवारों को अपने स्कोर का अनुमान लगाने की अनुमति देती हैं. प्रोविजनल की पर आपत्तियों के आधार पर अंतिम जेईई एडवांस्ड 2024 आंसर की 9 जून को जारी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version