JEE Advanced 2025 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 पात्रता मानदंड संशोधन वापस ले लिया है.आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को फिर से 3 से घटाकर 2 कर दिया गया है. आईआईटी कानपुर ने नोटिफिकेशन जारी कर जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव की जानकारी दी है, जिसे आप यहां देख सकते हैं- https://jeeadv.ac.in/press_releases.html
दो सप्ताह बाद ही बदला नियम
आईआईटी कानपुर ने नवंबर के पहले सप्ताह में जेईई एडवांस 2025 के लिए पात्रता मानदंड को संशोधित करने के अपने फैसले की घोषणा की थी और जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढाकर तीन कर दी गयी थी, लेकिन अब इस निर्णय को ज्वाइंड एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है. ज्वाइंड एडमिशन बोर्ड ने 5 नवंबर को बताया था कि अब छात्र लगातार तीन वर्ष इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जबकि वर्ष 2013 से इस परीक्षा में छात्रों को दो बार शामिल होने के मौका मिलने का नियम चला आ रहा था.
अब वर्ष 2023 में 12वीं करने वाले छात्र नहीं दे सकेंगे जेईई-एडवांस्ड
एक प्रेस रिलीज जारी कर 18 नवंबर को आईआईटी कानपुर ने जानकारी दी है कि जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर से तीन से दो कर दिया गया है. इस नोटिफिकेशन के आने के बाद अब वर्ष 2023 में 12वीं पास करने वाले छात्र जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. संभवतः यह फैसला इसलिए लिया गया है कि एक बार तीन अटेम्प्ट का अवसर देने की स्थिति में अगली बार छात्र इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग कर सकते हैं. हालांकि, इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में छात्रों की उम्मीदों को झटका लगा है. इस परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, तो जेईई एडवांस्ड 2025 के पात्रता मानदंड के बारे में विस्तार से जाने के लिए आप वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/eligibility.html देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : एडवांस डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका
इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs Quiz 2024 : पढ़ें 11 से 17 नवंबर का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज