JEE Main 2025: जेईई मेन पहले दिन की परीक्षा कैंसिल, 114 उम्मीदवारों को दोबारा देना होगा एग्जाम

JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 की परीक्षा के पहले ही दिन तकनीकी खामी के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से 114 उम्मीदवारों की परीक्षा कैंसिल हो गई, जानें कब होगा उनका रि एग्जाम.

By Pushpanjali | January 23, 2025 4:05 PM
an image

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की जेईई मेन 2025 परीक्षा की तैयारियों में पहले ही दिन एक बड़ी खामी नजर आई है. एनटीए यूं तो अपनी पुख्ता व्यवस्था का दावा करता है लेकिन उनका दावा इस बार उतना सही साबित नहीं हो पाया. स्नातक इंजीनियरिंग दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेन 2025 की परीक्षा के पहले दिन तकनीकी खामी के कारण कई छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा 22 जनवरी को शुरू हुई थी, लेकिन पहले ही दिन किसी टेक्निकल ग्लिच के वजह से बेंगलुरु में एक परीक्षा केंद्र को बदलना पड़ा. कर्नाटक में उस तकनीकी खामी वाले सेंटर के 114 उम्मीदवारों की परीक्षा प्रभावित हुई. अब उन छात्रों को दोबारी परीक्षा देनी पड़ेगी.

कब होगा रि एग्जाम ?

एनटीए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “22 जनवरी 2025 को जेईई (मुख्य) -2025 सत्र- I (शिफ्ट- I) परीक्षा के संचालन के दौरान बेंगलुरु, कर्नाटक के परीक्षा केंद्र ईटैलेंट (टीसी कोड- 40086), नंबर 3, बेलमार एस्टेट, नागासांद्रा मेन रोड, अमरावती लेआउट, नगरा बावी, नालागद्दरनाहल्ली, पीन्या में तकनीकी खराबी के कारण 114 प्रभावित उम्मीदवारों की परीक्षा को री-शेड्यूल किया गया है. यह परीक्षा अब 28 या 29 जनवरी 2025 को पुनः आयोजित की जाएगी.”

जेईई मेन 2025 परीक्षा में इतने दिन बाकी

जेईई मेन 2025 सेशन-1 परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जा रही है. इस दौरान, 29 जनवरी तक जेईई मेन पेपर-1, यानी बीई/बीटेक के लिए परीक्षा होगी, जबकि 30 जनवरी को पेपर-2, जो कि बीआर्च/बीप्लानिंग के लिए है, आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्टों में हो रही है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से लेकर शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है. इस समय, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पूरी तैयारी के साथ पहुंचने की सलाह दी जाती है, ताकि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें. जेईई मेन परीक्षा के आयोजन को लेकर एनटीए ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं, हालांकि तकनीकी खामियों जैसी समस्याओं से बचने के लिए उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और सभी जरूरी दस्तावेज़ और प्रवेश पत्र अपने साथ लेकर आएं. परीक्षा के दौरान, छात्रों को सभी गाइडलाइंस का पालन करने की जरूरत है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. इसके अलावा, एनटीए ने उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ध्यान देने की सलाह दी है, ताकि वे समय पर किसी भी बदलाव या निर्देश से अवगत हो सकें.

Also Read: Railway Group D: रेलवे ग्रुप डी में 32000 से अधिक पदों के लिए आवेदन शुरु, तुरंत करें अप्लाई

Also Read: UPSC CSE 2025: यूपीएससी 2025 का नोटिफिकेशन जारी, 979 पदों के पर होगी भर्ती

Exit mobile version