JEE Mains 2025 Admit Card Out: जेईई मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JEE Mains 2025 Admit Card Out: JEE Mains 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीद्वार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Mains 2025 Admit Card Out: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2025 सत्र 1 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने JEE Mains 2025 के लिए पंजीकरण कराया है, वे अपने प्रवेश पत्र को चेक और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका नीचे दिया गया है. NTA ने JEE Mains 2025 के प्रवेश पत्र जनवरी 22, 23 और 24, 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र को समय रहते डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर अपनी पहचान के रूप में इसका इस्तेमाल करें. प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी शामिल होती है, जो परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक है.
कैसे डाउनलोड करें JEE Mains 2025 का एडमिट कार्ड ?
- आधिकारिक वेबसाइट, यानी jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, “JEE (Main) 2025 सत्र-1 (22, 23, 24 जनवरी 2025) के लिए प्रवेश पत्र” लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पृष्ठ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका JEE Mains 2025 प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य में संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.
जानें परीक्षा का पैटर्न
JEE Main 2025 परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं – पेपर 1 (B.E/B.Tech) और पेपर 2 (B.Arch और B.Planning). पंजीकरण प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुई थी और 22 नवंबर, 2024 को समाप्त हुई. JEE Main 2025 परीक्षा पेपर 1 के लिए दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. पेपर 2 की परीक्षा एकल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी.
Also Read: BPSC 70th Final Answer Key: बीपीएससी 70वीं परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम