MP SET Admit Card Out: मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी. उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स से आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड.
MP SET Admit Card Out: मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा के जरिए मध्य प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर फेलोशिप बनने का मौका मिलता है. MP SET की परीक्षा में कुल 20 विषय होंगे और परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आयोजित की जाएगी. बता दें, ये परीक्षा 15 दिसंबर को है और इसका एडमिट कार्ड आप नीचे दिए गए स्टेप्स से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें MP SET का एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको इस परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, उसपर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.
कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न?
इस परीक्षा में कुल 2 पेपर होते हैं और दोनों ही पेपर में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. पेपर 1 जनरल पेपर ऑन एजुकेशन एंड रिसर्च एबिलिटी का होगा और पेपर 2 उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय का होगा. पेपर 1 में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और सभी प्रश्न 2 अंकों के होते हैं. दूसरे प्रश्न में कुल 100 प्रश्न होते हैं और इसके लिए कुल 200 अंक होते हैं. यानी पूरी परीक्षा में 150 सवाल होते हैं और कुल अंक होते हैं 300. बता दें इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JSSC CGL Result Out: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक