Navodaya Vidyalaya Recruitment: नवोदय विद्यालय समिति ने लगभग 1400 नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन शुरू हो गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 30 मार्च है. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा 1377 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन करना है. नवोदय विद्यालय समिति ने इस के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें सारी जानकारी शामिल है. उम्मीदवार 30 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
Navodaya Vidyalaya Recruitment: इन पदों के लिए आवेदन
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा लगभग 1400 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों में स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सचिवालय सहायक( मुख्यालय/आरक्यू कैडर), मेस हेल्पर, लैब अटेंडेंट, सहायक अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ अनुभाग अधिकारी, ऑडिट सहायक, महिला स्टाफ नर्स, खानपान पर्यवेक्षक, इलेक्ट्रीशियन, कानूनी सहायक और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. ऑनलाईन आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और इमेल आइडी जरूर चेक कर भरें. आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी इमेल या एसएमएस के माध्यम से दिए जाएंगें.
Navodaya Vidyalaya Recruitment: ऐसे करें आवेदन
- नवोदय विद्यालय समिति के नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए इस तरह आवेदन कर सकते हैं.
- नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NVS/ या navodaya.gov.in पर जाएं.
- मेन पेज पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करें
- नई विंडो खुल जाएगी
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा कर लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन की एक कॉपी डाउनलोड करें.
Navodaya Vidyalaya Recruitment: हेल्पलाइन पर करें संपर्क
1377 नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी के लिए अप्लाई करने में अगर किसी तरह की परेशानी हो तो आप समिति के हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. अगर आपको किसी तरह की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो सहायता के लिए 011 – 40759000/011 – 69227700 पर कॉल या nvsre.nt@nta.ac.in पर इमेल कर सकते हैं.
Also Read: Bihar BPSC BHO Recruitment 2024:ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के लिए अब 24 मार्च तक आवेदन, ऐसे करें अप्लाई