Loading election data...

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए NBEMS आज जारी करेगा सिटी इंटिमेशन स्लिप

NEET PG 2024: 11 अगस्त को आयोजित किए जा रहे नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए एनबीईएमएस की ओर से एग्जाम सिटी अलॉटमेंट स्लिप आज जारी कर दिया जाएगा.

By Pranav Aditya | July 29, 2024 6:46 PM
an image

NEET PG 2024: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी 2024)में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही आवश्यक खबर सामने आई है. एनबीईएमएस के द्वारा आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट आज जारी कर दिया जाएगा.एग्जाम सिटी आज यानी 29 जुलाई 2024 को जारी कर दिया जाएगा.एग्जाम सिटी स्लिप की जानकारी उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्राप्त होगी. एग्जाम सिटी अलॉटमेंट के द्वारा उम्मीदवार अपने परीक्षा सिटी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.इस जानकारी के प्राप्त होने के बाद उसी के अनुसार उम्मीदवार परीक्षा सिटी तक पहुंचने के लिए यात्रा की तैयारी कर सकते हैं.

NEET PG 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

•एग्जाम सिटी अलॉटमेंट: 29 जुलाई, 2024

•एडमिट कार्ड डाउनलोड: 8 अगस्त, 2024

•नीट पीजी परीक्षा तिथि: 11 अगस्त, 2024

Also Read: TN SSLC Supplementary Result 2024 इस दिन होगा जारी, यहां देखें परिणाम चेक करने का प्रोसेस

आज जारी होगा सिटी इंटिमेशन स्लिप

उम्मीदवारों के परीक्षा शहर एनबीईएमएस के द्वारा आवेदन प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा किए गए चयन के अनुसार अलॉट किए जाएंगे.उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले परीक्षा शहर के बारे में सूचित किया जाता है ताकि वे परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए पहले से यात्रा की तैयारी कर सकें. एनबीईएमएस के द्वारा उन 185 शहरों की लिस्ट भी जारी की गई है जहां परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने आवेदन में अपने लिए टॉप चार एग्जाम शहरों का चयन करना आवश्यक था. अगर किसी राज्य में चार से कम एग्जाम के लिए शहर उपलब्ध हैं या यदि स्थान की तुलना में सीटों की अधिक मांग है, तो उम्मीदवारों को पास के राज्यों से टेस्ट सिटीज का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा.

NEET PG 2024: ऐसे चेक करें परीक्षा सिटी स्लिप

•आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in को ओपन करें.

•होमपेज पर NEET PG परीक्षा सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें.

•आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

•अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.

•आपकी परीक्षा शहर की पर्ची स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.

•भविष्य के संदर्भ के लिए स्लिप का प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें.

Also Read: List of Governors of Jharkhand: झारखंड के नए राज्यपाल नियुक्त हुए संतोष गंगवार, यहां देखें अब तक के राज्यपालों की सूची

Must Watch: UP POLICE CONSTABLE परीक्षा की नई तिथि हुई घोषित
Exit mobile version