NEET PG Admit Card 2024 रिलीज, यहां देखें डिटेल्स

NEET PG Admit Card 2024 Out: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज, 18 जून को आगामी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

By Pushpanjali | December 19, 2024 11:03 PM

NEET PG Admit Card 2024 Out: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस ने आज, 18 जून, 2024 को नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. डाउनलोड हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को विवरण की जांच करनी चाहिए और विसंगतियों के मामले में तुरंत एनबीई को रिपोर्ट करना चाहिए. परीक्षा आयोजित होने से पहले अयोग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.

NEET PG 2024 admit card 2024 आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

NEET PG Admit Card 2024 Out: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर, NEET-PG टैब चुनें और एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें जिसमें आपका एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड और अन्य विवरण शामिल हैं.
लॉग इन करने के बाद, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
सुनिश्चित करें कि आपके विवरण जैसे नाम, फोटो, परीक्षा केंद्र और समय सही हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसकी हार्ड कॉपी लें.

जानें क्या है नीट परीक्षा

नीट (NEET) भारत के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में MD/MS/PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश/पात्रता परीक्षा है. नीट पीजी (NEET-PG) पीजी (PG) पाठ्यक्रमों के लिए एकल-खिड़की प्रवेश परीक्षा है. भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के अनुसार, एमएस/एमडी/पीजी (MS/MD/PG) डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई अन्य प्रवेश परीक्षा मान्य नहीं होगी. जो लोग परीक्षा पास करने में सफल होते हैं, उन्हें 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों (सरकारी और निजी दोनों) में प्रवेश दिया जाएगा. भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय और कॉलेज नीट पीजी (NEET PG) स्कोर के आधार पर पीजी (PG) मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश देते हैं.

Next Article

Exit mobile version