NEET PG Exam 2024: नीट पीजी परीक्षा की तारीख जल्द होगी जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

NEET PG Exam 2024: नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के द्वारा जुलाई के पहले हफ्ते के अंत तक नए नियमों के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है. यहां पढ़े पूरी खबर.

By Pranav Aditya | July 3, 2024 10:18 AM

NEET PG Exam 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज इस हफ्ते के आखिरी तक किसी भी समय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या एनईईटी पीजी 2024 की संशोधित परीक्षा तिथि की घोषणा कर सकता है. एनबीई के द्वारा नीट पीजी परीक्षा की तारीख अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की जाएगी.

NEET PG Exam 2024: 23 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा कर दी गई थी स्थगित

आपको बता दे इससे पहले पिछले हफ्ते शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी थी की नई परीक्षा की तिथि की घोषणा 2 जुलाई तक की जाएगी पर किसी कारण जारी नहीं की जा सकी.नीट पीजी परीक्षा 2024, 23 जून को आयोजित होने वाली थी, जिसको शिक्षा मंत्रालय ने कुछ घंटे पहले ही स्थगित कर दिया था. यह परीक्षा 22 जून की रात को स्थगित की गई थी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह परीक्षा अगस्त में आयोजित हो सकती है, हालांकि अभी आधिकारिक रूप से नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है.

Also Read: NEET UG Counselling 2024 इस दिन से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स कि पड़ेगी जरूरत

परीक्षा से 2 घंटे पहले तैयार होंगे प्रश्न पत्र

परीक्षा का आयोजन गृह मंत्रालय की निगरानी में होगा और स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा प्रश्न पत्र परीक्षा से महज दो घंटे पहले तैयार होगा.यह इंतजाम पेपर लीक की संभावना को देखते हुए किए जाएंगे.सोमवार को आयोजित हुए गृह मंत्रालय की बैठक में जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के अधिकारियों के साथ-साथ इसके तकनीकी भागीदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और साइबर सेल के अधिकारियों ने नीट पीजी परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. नीट पीजी के लिए परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होना है.

Also Read: CUET UG 2024 Answer Key जल्द होगा जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

NEET PG Exam 2024: उम्मीदवार ऐसे चेक करें एग्जाम डेट

•आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in को ओपन करें.

•होमपेज पर दिए नीट पीजी 2024 एग्जाम डेट नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

•उम्मीदवार नोटिफिकेशन में उपलब्ध जानकारी को चेक देखें.

Also Read: Australia Student Visa: छात्रों की मुश्किलें बढ़ी, अब ऑस्ट्रेलिया में पढ़ना नहीं होगा आसान

Next Article

Exit mobile version