31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2025: नीट के फाॅर्म में हो गई है गलती तो मिलेगा सुधार का मौका, इन डिटेल्स में कर सकेंगे बदलाव

NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया खत्म हो गई है. अब उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा. सुधार विंडो 9 मार्च से खुलेगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरणों में बदलाव कर सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च को समाप्त कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने समय पर अपना आवेदन पत्र जमा किया है, वे अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. आवेदन सुधार सुविधा 9 मार्च से शुरू होगी और 11 मार्च तक उपलब्ध रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपने पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे.

ये डिटेल्स हो सकेंगे एडिट

  • परीक्षा शहर का चयन
  • परीक्षा का माध्यम
  • पिता का नाम और योग्यता या व्यवसाय / माता का नाम और योग्यता या व्यवसाय
  • शैक्षिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12)
  • पात्रता की स्थिति
  • वर्ग
  • उप-श्रेणी या दिव्यांग
  • नीट यूजी 2025 में प्रयासों की संख्या
  • हस्ताक्षर

कैसा होता है NEET UG की परीक्षा का पैटर्न ?

नीट यूजी 2025 परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी, जिसमें कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 720 अंकों की होगी और इसमें तीन सेक्शन शामिल होंगे—फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी. प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, बंगाली, असमिया, ओडिया, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम शामिल हैं.

NEET UG फाॅर्म को कैसे करें एडिट ?

  • सबसे पहले neet.nta.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके साइन इन करें.
  • NEET 2025 का आवेदन पत्र खोलें.
  • जरूरत के अनुसार आवेदन पत्र में बदलाव करें.
  • बदलाव सेव करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर लें.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Also Read: SBI PO Full Form in Hindi: एसबीआई पीओ का फुल-फाॅर्म क्या है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel