NEET UG 2025: एक दिन और एक पाली में होगी नीट यूजी की परीक्षा, पेपर-पेन मोड में होगी आयोजित

NEET UG 2025: इस बार NEET UG परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा का आयोजन एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में किया जाएगा.

By Pushpanjali | January 16, 2025 6:34 PM
an image

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया है. साथ ही, परीक्षा के मोड को लेकर भी अंतिम निर्णय हो चुका है. इस बार NEET UG परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. 2025-26 से शुरू होने वाले सत्र के लिए सशस्त्र सेना के मेडिकल अस्पतालों में बीएससी नर्सिंग के उम्मीदवारों के लिए नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है. यह फैसला राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है. इस निर्णय से पहले, शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने चर्चा की थी कि 2025 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में. अब यह तय हो गया है कि परीक्षा पारंपरिक पेन-एंड-पेपर मोड में ही होगी.

इन पाठ्यक्रमों के लिए NEET UG अनिवार्य रहेगा

अब यह स्पष्ट हो गया है कि NEET UG परीक्षा पहले की तरह पेन और पेपर मोड में ही आयोजित की जाएगी. NTA ने घोषणा की है कि भारतीय चिकित्सा पद्धति के तहत बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET UG अनिवार्य होगा. इसके अलावा, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी NEET UG लागू रहेगा. यह परीक्षा सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान मानक के रूप में कार्य करेगी.

NEET UG 2025 के लिए कब से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन ?

परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है. NEET UG 2025 की परीक्षा में कक्षा 11वीं और 12वीं की पाठ्यपुस्तकों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषयों का पाठ्यक्रम शामिल होगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NEET UG 2025 के पाठ्यक्रम में संशोधन किया है. संशोधित पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org और एनटीए के पोर्टल nta.ac.in पर उपलब्ध है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नए पाठ्यक्रम की जांच कर लें.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

Exit mobile version