NIACL Prelims 2024: एनआईएसीएल प्रीलीम्स परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें तुरंत चेक

NIACL Prelims 2024: प्रीलीम्स परीक्षा का रिजल्ट newindia.co.in पर जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रीलीम्स परीक्षा 2 मार्च को हुई थी.

By Neha Singh | March 21, 2024 12:43 PM
an image

NIACL Prelims 2024: द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रीलीम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें जो छात्र सफल हुए हैं वो मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे. प्रीलीम्स परीक्षा का रिजल्ट newindia.co.in पर जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रीलीम्स परीक्षा 2 मार्च को हुई थी. आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर के भी रिजल्ट देख सकते हैं.

NIACL Prelims 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • एनआईएसीएल की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं.
  • होमपेज पर भर्ती सेक्शन खोजें
  • भर्ती सेक्शन के अंदर एनआईएसीएल सहायक भर्ती विकल्प पर जाएं.
  • प्रीलीम्स के लिए एनआईएसीएल सहायक परिणाम 2024 पर क्लिक करें.
  • एनआईएसीएल सहायक परिणाम 2024 पीडीएफ लिंक खुल जाएगा.
  • इसे डाउनलोड करें.

NIACL Prelims 2024: 13 अप्रैल को मेंस

द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) द्वारा 13 अप्रैल को एनआईएसीएल असिस्टेंट मेंस परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा के लिए जल्द ही हॉल टिकट जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डाउनलोड करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के समय परीक्षार्थी को एक एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा.

NIACL Prelims 2024: 300 पदों पर भर्ती

इस परीक्षा के लिए असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके द्वारा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पदों पर भर्ती होनी है. प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन 1 फरवरी से शुरू किया गया था. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जेनरल, ओबीसी और इडब्लयूएस छात्रों को 850 रूपए और एससी,एसटी वर्ग को 100 रूपए का शुल्क लगा था.

Also Read: JEE MAINS 2024: जेईई मेंस के लिए ऐसे करें तैयारी,मैथ्स में बेस्ट देने के लिए विशेषज्ञ से जानें मुख्य बातें

Also Read: Bihar Board Results: चल रहा है 12वीं कक्षा के टॉपर्स का वैरिफिरकेशन, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट

Exit mobile version