NID DAT 2025 : डीएटी 2025 से हासिल करें एनआईडी से बीडेस करने का मौका
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के बीडेस कोर्स में प्रवेश दिलाने वाली बेहद अहम परीक्षा एनआईडी डीएटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. आप अगर बारहवीं के बाद बीडेस करना चाहते हैं, तो समय रहते इस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं...
NID DAT 2025 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) में भी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बीडेस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) प्रीलिम्स की एप्लीकेशन प्रक्रिया चल रही है. खास बात यह है कि विज्ञान विषयों के साथ अन्य विषयों के छात्र भी इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एनआईडी के बीडेस प्रोग्राम में दाखिला हासिल कर सकते हैं.
कैंपस एवं स्पेशलाइजेशन
एनआईडी के अहमदाबाद कैंपस के फैकल्टी ऑफ कम्युनिकेशन डिजाइन से एनिमेशन फिल्म डिजाइन, एग्जिबीशन डिजाइन, फिल्म एवं वीडियो कम्युनिकेशन एवं ग्राफिक डिजाइन में बीडेस कर सकते हैं. एनआईडी के अहमदाबाद के ही फैकल्टी ऑफ इंडस्ट्रियल डिजाइन से सेरेमिक एवं ग्लास डिजाइन, फर्नीचर एवं इंटीरियर डिजाइन और प्रोडक्ट डिजाइन में बीडेस करने का विकल्प है, वहीं फैकल्टी ऑफ टेक्सटाइल, अपेरल, लाइफस्टाइल एवं एसेसरीज डिजाइन से टेक्सटाइल डिजाइन में स्पेशलाइजेशन के साथ बीडेस कर सकते हैं. एनआईडी के आंध्र प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, असम कैंपस से कम्युनिकेशन डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, टेक्सटाइल एवं अपेरल डिजाइन में स्पेशलाइजेशन के साथ बीडेस करने का विकल्प है. कैंपस के अनुसार बीडेस की सीटों की संख्या जानने के लिए एडमिशन हैंडबुक देखें.
टेस्ट के लिए जरूरी योग्यता
मान्यताप्राप्त बोर्ड से वर्ष 2024-2025 में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज आदि में से किसी एक विषय में बारहवीं पास अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई, 2004 को या उसके बाद हुआ हो.
टेस्ट का पैटर्न और तिथि
एनआईडी का डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट दो स्टेज में होगा. स्टेज 1- डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) प्रीलिम्स, स्टेज 2- डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) मेंस. डीएटी प्रीलिम्स का आयोजन 5 जनवरी, 2025 को किया जायेगा. प्रीलिम्स एक पेपर एवं पेंसिल/ पेन टेस्ट है. पूछे गये प्रश्नों में टेक्स्ट और विजुअल शामिल हो सकते हैं. डीएटी प्रीलिम्स के मेरिट के अनुसार शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी डीएटी मेंस दे सकेंगे. डीएटी प्रीलिम्स का आयोजन पटना, रांची, कोलकाता समेत देश के 22 शहरों में किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
एनआईडी की वेबसाइट admissions.nid.edu से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 3 दिसंबर, 2024.
विवरण देखें : https://admissions.nid.edu/NIDA2025/download/BDes_AdmissionsHandbook2025-26.pdf
इसे भी पढ़ें : UCEED 2025 : डिजाइन में बनाना है भविष्य, यूसीड 2025 के लिए करें रजिस्ट्रेशन
इसे भी पढ़ें : CLAT 2025: क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी आगे, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन