NTA Announces New Exam Dates: अब इस तारीख को होगी ये परीक्षाएं, एनटीए ने नई तारीख की जारी
NTA Announces New Exam Dates: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने एनसीईटी, ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट और यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षाओं के लिए नई परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार 10 जुलाई को एनसीईटी, 25 से 27 जुलाई को ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट, और 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच यूजीसी नेट परीक्षा शामिल हैं.
NTA Announces New Exam Dates: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने शुक्रवार को यूजीसी नेट जून 2024 के लिए परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी वही ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 25 से 27 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा.आपको बता दे इससे पहले 18 जून को हुए यूजीसी नेट परीक्षा 19 जून को अचानक रद्द कर दी गई थी.
NTA Announces New Exam Dates: अब एनटीए के द्वारा सीबीटी मोड में आयोजित होगी परीक्षा
18 जून को आयोजित जून सत्र के यूजीसी नेट परीक्षा में देशभर के 317 शहरों में दो शिफ्टो में आयोजित की गई थी, जिसमें 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था.यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 11.21 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. इस बार एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा अलग अलग चरणों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड से कराने की बजाय एक ही दिन में पेन पेपर मोड से ली थी. लेकिन पेपर लीक होने के बाद अब एनटीए ने एक बार फिर से सीबीटी मोड में परीक्षा लेने का फैसला किया है.
यह भी पढ़े: HCL recruitment : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में जूनियर मैनेजर के 56 पदों पर करें आवेदन
18 जून को हुई यूजीसी नेट परीक्षा कर दी गई थी रद्द
शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 18 जून को देश के विभिन्न शहरों में दो शिफ्तो में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी थी. शिक्षा मंत्रालय के द्वारा परीक्षा रद्द करने का कारण यह बताया गया की “परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए”.
यह भी पढ़े: IIT पटना के हाइब्रिड कोर्स में नामांकन शुरू, जेईई मेन नहीं दिए, तो इस परीक्षा को देकर लें दाखिला
NTA Announces New Exam Dates: एनटीए से ऐसे कर सकते है संपर्क
एनटीए परीक्षाओं के संबंध में अधिक क्लैरिफिकेशन के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या संबंधित ई-मेल ncet@nta.ac.in, csirnet@nta.ac.in, ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.