NTA UGC NET 2024 hall tickets out: यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

NTA UGC NET 2024 Hall Tickets: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूजीसी नेट 2024 जून परीक्षा के एडमिट कार्ड ugcnet.nta.ac.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | August 17, 2024 3:10 PM

NTA UGC NET 2024 hall tickets out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) हॉल टिकट 2024 जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड 21, 22 और 23 अगस्त, 2024 की परीक्षा तिथियों के लिए जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूजीसी नेट (UGC NET) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से एनटीए यूजीसी नेट (NTA UGC NET) हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC 70th Exam 2024: बीपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करने से पहले यहां से देख लें एक्जाम पैटर्न

Rajasthan NEET UG Counselling 2024: राजस्थान नीट यूजी का काउंसलिंग शुरू, ऐसे करें अप्लाई

BSEB Sakshamta Parisha Admit Card 2024: बीएसईबी सक्षमता परीक्षा फेज 2 का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड 

यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ugcnet.nta.ac.in
स्टेप 2: होमपेज पर UGC NET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
स्टेप 5: अतिरिक्त विवरण के लिए, आधिकारिक यूजीसी नेट (UGC NET) वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

कब आयोजित होगी यूजीसी नेट की परीक्षा ?

एनटीए 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक 83 विषयों के लिए सीबीटी मोड में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करेगा। सभी दिनों में परीक्षा दो शिफ्ट में होगी: पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

यूजीसी-नेट जून 2024 का आयोजन क्यों होगा ?

(i) ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’
(ii) ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश’
और
(iii) ‘केवल पीएचडी में प्रवेश’ के लिए यूजीसी-नेट जून 2024 आयोजित करेगी.

बिहार में सक्षमता परीक्षा पास 87 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी, जानें कब होगी पोस्टिंग

Next Article

Exit mobile version