O JEE 2024 का परीक्षा परिणाम जारी, इस दिन से होगी कांउसलिंग शुरु,जानें

ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) 2024 का परिणाम आज 3 जून 2024 को ऑनलाइन घोषित कर दिया गया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए गए हैं.

By Vishnu Kumar | June 3, 2024 10:23 PM

OJEE परिणाम 2024 ओ जेईई के ऑफिशियल वेबसाइट पर पर उपलब्ध है. उम्मीदवार परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं.

56,047 उम्मीदवार शामिल

O JEE 2024 : ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (O JEE ) 2024 के परिणाम आज, यानी 3 जून को O JEE ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं. साथ ही ओ जेईई परीक्षा समिती ने परिणामों के साथ, विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है,
6 मई से 10 मई 2024 तक आयोजित OJEE 2024 में कुल 65,742 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. जिसमें से कुल 56,047 उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित परीक्षा में B.Pharma, MBA, MCA, B.CAT और विभिन्न M.TECH विशेषज्ञताओं सहित पाठ्यक्रम शामिल थे. जिसमें ओडिशा से लगभग 12,000 कैंडिडेट्स JEE (मुख्य) के लिए उपस्थित हुए.

ALSO READ- RPF सब-इंस्पेक्टर कैसे बनें? जानें कितनी है सैलरी और कितनी तरह के होते हैं टेस्ट

O JEE परिणाम 2024 डाउनलोड करें

O JEE 2024 : OJEE 2024 परिणाम लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिए गए हैं. छात्र OJEE परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले OJEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद OJEE रैंक कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • ओ जेईई के लिंक पर क्लिक कर, आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • इसके बाद OJEE रैंककार्ड प्रदर्शित किया जाएगा.
  • आगे के संदर्भ के लिए रैंक कार्ड डाउनलोड करें.

13 जून से काउंसलिंग शुरू

O JEE 2024 : OJEE 2024 स्कोर के आधार पर निर्दिष्ट पाठ्यक्रमों में चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए काउंसलिंग सत्र जल्द ही शुरू होंगे. TNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग 13 जून से इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू करेगा. वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, JEE (मुख्य) और ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) के रैंक कार्ड प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे . उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल और अतिरिक्त जानकारी के साथ अपडेट रहना अनिवार्य है, उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है की वो अपडेट रहने के ओ जेईई के ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.

Next Article

Exit mobile version