17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RPSC RO-EO Exam 2025: आरओ-ईओ भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित, पेपर लीक के वजह से रद्द हुआ था ये एग्जाम

RPSC RO-EO Exam 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी (RO) और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड - 4 की भर्ती परीक्षा 2022 को पुनः आयोजित कराने की घोषणा की है. यह परीक्षा अब 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.

RPSC RO-EO Exam 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ग्रेड – 4 2023 की पुनः परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित कराने के लिए सूचना जारी की है. पहले यह परीक्षा 14 मई 2023 में आयोजित की गई थी.इस परीक्षा में नकल और पेपर लीक की शिकायतें सामने आई थीं. जिसके बाद आयोग की जांच और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया. परीक्षा को पुनः आयोजित कराने के साथ ही RPSC आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन का अवसर भी दिया है. यह प्रक्रिया 21 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक चलेगी. अभ्यर्थी अपने नाम, फोटो, जन्म तिथि और अन्य विवरणों में सुधार आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं. इसके लिए ₹500 संशोधन शुल्क निर्धारित किया गया है, जो ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अभ्यार्थी जमा कर सकते हैं. इससे पहले आयोग की ओर से जारी 10 जनवरी 2025 की प्रेस विज्ञप्ति में अभ्यार्थियों को निःशुल्क संशोधन का अवसर भी दिया गया था, जिन्होंने निःशुल्क संशोधन नहीं किए थे, 21 से 30 जनवरी के दौरान संशोधन शुल्क के साथ कर सकते हैं.

आवेदन संशोधन के लिए प्रक्रिया

  • 1) RPSC की वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाएं.
  • 2) होमपेज पर “सुधार फॉर्म” विकल्प चुने.
  • 3)रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरे.
  • 4)आवेदन फॉर्म मेंबदलाव करें, जैसे नाम, जन्म तिथि, फोटो, आदि.
  • 5) सुधार के बाद ₹500 का शुल्क ई-मित्र केंद्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा करें.
  • 6) संशोधन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट ले.

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Success Story: बिहार की इस बेटी ने गांव वालों का तोड़ा घमंड, पढ़ने से रोका तो UPSC क्रैक कर बनी IAS अफसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें