RPSC Senior Teacher Exam 2024: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से होगी शुरू, जानें कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड

RPSC Senior Teacher Exam 2024: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से होगी शुरू, जानें कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड.

By Pushpanjali | December 24, 2024 11:55 PM

RPSC Senior Teacher Exam 2024:लराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर (संस्कृत विभाग) सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. आरपीएससी ने परीक्षा की तारीखों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए. परीक्षा से संबंधित नोटिस में परीक्षा के शेड्यूल, समय और केंद्रों की जानकारी दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ सभी जरूरी दस्तावेज और एडमिट कार्ड समय पर तैयार रखें. ऐसे में जानें कब तक जारी होगा एडमिड कार्ड और क्या है उसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया.

कब जारी होगा राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड ?

राजस्थान सीनियर टीचर (संस्कृत विभाग) सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड 25 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. एडमिट कार्ड उम्मीदवार के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख और समय, तथा महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तुरंत बाद उसमें दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जांच लें. यदि किसी प्रकार की गलती या त्रुटि पाई जाती है, तो तुरंत आयोग से संपर्क करें और समाधान करवाएं. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी) ले जाना अनिवार्य होगा. इसके बिना उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

कैसे डाउनलोड करें राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड?

  • एडमिट कार्ड जारी होने पर सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • अपने डिटेल्स भरें जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: पिता चलाते हैं ढाबा, बेटा सीडीएस पास कर बना लेफ्टिनेंट

Next Article

Exit mobile version