RRB ALP CBT 2 City Intimation Slip 2025 Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सभी जोन के लिए RRB ALP CBT 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार सहायक लोको पायलट (ALP) के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 2 के लिए योग्य हैं वे अब अपनी परीक्षा का शहर, तारीख और शिफ्ट समय देख सकते हैं. यह इंटिमेशन स्लिप एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो उम्मीदवारों को अपनी यात्रा और अन्य तैयारियां करने में मदद करेगा क्योंकि परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को होनी है. यह स्लिप अब RRB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।
कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि यह एडमिट कार्ड नहीं है. एडमिट कार्ड अलग से 15 मार्च, 2025 को जारी किए जाएंगे और उनमें उम्मीदवार का रोल नंबर और परीक्षा केंद्र का पता जैसी जानकारी होगी.
RRB ALP CBT 2 City Intimation Slip 2025 में चेक करें ये जानकारी
- आवंटित परीक्षा शहर: वह शहर जहां आपको परीक्षा देने के लिए जाना है.
- परीक्षा तिथि: परीक्षा की सही तारीख (19 या 20 मार्च 2025).
- शिफ्ट का समय: परीक्षा तीन अलग-अलग शिफ्टों में होगी, और आपको अपनी शिफ्ट के हिसाब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी स्लिप पर दी गई जानकारी को ध्यान से चेक करें और अगर कोई गलती हो, तो तुरंत आरआरबी अधिकारियों को बताएं.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
RRB ALP CBT 2 City Intimation Slip 2025 कैसे चेक करें?
सिटी इंटिमेशन स्लिप तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:
- चरण 1. क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट या केंद्रीय पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाएं.
- चरण 2. होमपेज पर, “असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) – सिटी इंटिमेशन स्लिप” लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3. पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे आवश्यक जानकारी प्रदान करें.
- चरण 4. स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें.
- चरण 5. RRB ALP CBT 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 डाउनलोड करें और आवंटित परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट समय की जांच करें.
सीधा लिंक: RRB ALP CBT 2 परीक्षा सिटी स्लिप