Loading election data...

RRB RPF SI: आरआरबी एसआई परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB RPF SI परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है, ऐसे में जानें इसे डाउनलोड करने का तरीका और एडमिट कार्ड को लेकर लेटेस्ट अपडेट.

By Pushpanjali | November 25, 2024 11:46 AM
an image

RRB RPF SI City Slip Released: आरआरबी सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपना सिटी स्लिप नीचे दिए गए स्टेप्स से rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारियों के अनुसार, कुछ दिनों में इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा.

कैसे डाउनलोड करें RRB RPF SI का एग्जाम सिटी स्लिप?

1. सबसे पहले rrbcdg.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको एग्जाम सिटी स्लिप का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
3. अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स भरें.
4. सबमिट पर क्लिक करें.
5. आपका एग्जाम सिटी स्लिप आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.

कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड?

आरआरबी एसआई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाते हैं. जानकारियों के अनुसार, 4 से 5 दिन के अंदर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा. ये परीक्षा 2,3,9,12,13 दिसंबर को पूरे देश के विभिन्न सेंटर्स में आयोजित की जाएगी.

क्या है सिलेक्शन की प्रक्रिया?

RRB RPF SI भर्ती परीक्षा में सबसे पहले आपको एक लिखित परीक्षा देनी होती है, इसमें जो उम्मीदवार पास होते हैं वे अगले चरण की PET यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा और PST यानी शारीरिक मापन परीक्षा में शामिल होते हैं, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है और अंत में इसके आधार पर एक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: ICSE ISC Exam Date Sheet Awaited: आईसीएसई, आईएससी परीक्षा 2025 की डेट शीट कभी भी हो सकती है जारी, इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड

Also Read: UP Police Constable Physical Test:  दिसंबर में शुरू होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए फिजिकल टेस्ट, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

Exit mobile version