BPSC 70th Admit Card Out: बीपीएससी यानि बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को है. इस परीक्षा के लिए आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 925 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को अब कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन अब तक इसका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो सकता है, ऐसे में यहां देखें इसे लेकर लेटेस्ट जानकारी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसन तरीका.
कैसे डाउनलोड करें 70वीं BPSC का एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको BPSC 70th Prelims Admit Card का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.
परीक्षा को लेकर कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था
बीपीएससी परीक्षा को लेकर राज्य सरकार और आयोग के तरफ से काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. परीक्षा में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों का बायोमैट्रिक्स जांच किया जाएगा. इसमें उनके फिंगरप्रिंट से लेकर आंखों के पुतलियों तक की जांच की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे के साथ जैमर भी लगाए जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश करना है. इस परीक्षा को लेकर आयोग के सचिव ने सभी जिलों के डीएम को सख्त कार्रवाई बरतने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही आयोग ने ये अपील की है कि परीक्षार्थी इधर उधर की अफवाहों में ध्यान न देते हुए अपनी तैयारी में ध्यान दें.
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JSSC CGL Result Out: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक