UPPSC PCS Exam Guidelines: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा राज्य की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है और इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. इस बार आयोग ने पहली बार परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया है. इससे अभ्यर्थियों को उनके नजदीकी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें यात्रा संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा ?
इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी. प्रत्येक शिफ्ट में परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को निर्धारित समय के भीतर सभी प्रश्न हल करने होंगे.
देखें महत्वपूर्ण निर्देश:
- अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में आयोग से संपर्क करें.
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है. किसी भी प्रकार की देरी की स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना सख्त वर्जित है.
- प्रवेश पत्र के साथ एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस भी लेकर आना आवश्यक है.
सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
इस बार परीक्षा के सुचारु संचालन और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही, जैमर की व्यवस्था भी की गई है ताकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का दुरुपयोग न हो सके. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा की तैयारी के साथ आत्मविश्वास बनाए रखें. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाने का एक सुनहरा अवसर है.
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JAC Board: 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू