SSC GD Result 2024: जल्द ही घोषित होगा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परिणाम, यहां से करें चेक

SSC GD Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा के परिणाम जारी करेगा. एसएससी जीडी 2024 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया जाएगा, लिंक ऐक्टिव होने के बाद कैंडिडेट्स परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे.

By Pranav Aditya | June 13, 2024 12:23 PM

SSC GD Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. एसएससी जीडी 2024 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में जारी होगा, जिसको कैंडिडेट्स डाउनलोड करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे. हालाकि अभी तक एसएससी जीडी परिणाम 2024 की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

SSC GD Result 2024: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

ऐसी उम्मीद की जा रही है की जीडी कांस्टेबल परिणाम लिंक जून महीने के मध्य तक ऐक्टिव की जा सकती है.इस साल परीक्षा 20 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की गई थी और कुछ परीक्षा सेंटर्स पर दोबारा परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की गई थी, एसएससी जीडी परिणाम 2024 पीडीएफ फाइल में कट-ऑफ अंक और मेरिट सूची होगी. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2024 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

Also Read: SEBI Self Certification Exam 2024: सेबी ने शुरू की निवेशकों के लिए सर्टिफिकेशन परीक्षा

जारी होगा पोस्ट वाइस कट-ऑफ

एसएससी के द्वारा पोस्ट वाइस कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे, असम राइफल्स, बीएसएफ, एसएसबी, एनएसजी, सीआईएसएफ, सीएपीएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ के लिए कट ऑफ अंक अलग से जारी किए जाएंगे. एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट में जीडी कांस्टेबल पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

SSC GD Result 2024: देखें मार्किंग स्कीम

एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑनलाइन लिखित परीक्षा में 4 सेक्शंस होते हैं जिनमें 80 प्रश्न होते हैं जिन्हें 60 मिनट में हल करना होता है. लिखित परीक्षा 4 विषयों पर आधारित थी और प्रत्येक विषय में 40 अंकों के 20 प्रश्न थे.प्रत्येक सही आंसर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर नेगेटिव मार्किंग के तहत 0.25 अंक काटे जाएंगे.

जानें परिणाम चेक करने का प्रोसेस

●आधिकारिक वेबसाइट – ssc.gov.in को ओपन करें.

●’एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.

●स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित होगी.

●फिर, पीडीएफ को देखें और ध्यान से अपना रोल नंबर खोजें.

●आगे की जरूरत के लिए पीडीएफ को डाउनलोड करें.

Also Read: BPSC TRE 3: पेपर लीक के कारण रद्द हुई थी परीक्षा, अब नई डेट घोषित…

Also Read: NEET-UG 2024: दिल्ली हाई कोर्ट NTA को जारी किया नोटिस, काउंसलिंग पर रोक से इनकार, अगली सुनवाई 5 जुलाई को

Next Article

Exit mobile version