SSC Grade C Stenographer Exam 2024 Result जारी, यहां देखे रिजल्ट डाउनलोड प्रोसेस
SSC Grade C Stenographer Exam 2024 Result Released: कर्मचारी चयन आयोग ने 15 जून को ग्रेड सी स्टेनोग्राफर कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है,जो भी उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना रिजल्ट आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं .
SSC Grade C Stenographer Exam 2024 Result Released: कर्मचारी चयन आयोग ने 2023 और 2024 के लिए ग्रेड सी स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा के परिणामों की घोषणा की है. जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम जांच ने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डिटेल्स में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा.
SSC Grade C Stenographer Exam 2024 Result Released: अगला पड़ाव होगा स्किल टेस्ट
परिणाम के साथ, आयोग ने स्टेनोग्राफी में स्किल टेस्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ मार्क्स की भी घोषणा की हैं.एसएससी द्वारा मई 2023 में आयोजित इस परीक्षा में कई प्रतिष्ठित सरकारी विभाग के सेवाओं को शामिल किया गया, जिनमें सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, स्टेनोग्राफर सर्विसेज, इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया स्टेनोग्राफर्स सर्विस एंड रेलवे बोर्ड सेक्रेटेरिएट स्टेनोग्राफर सेवा शामिल हैं.
कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवारों के कैटेगरी पर हुए है निर्धारित
एसएससी के द्वारा आयोजित कंप्यूटर बेस्ड स्टेनोग्राफर ग्रेड सी परीक्षा के लिए आयोग ने निर्धारित कट ऑफ अंकों के आधार पर, 2023 बैच के कुल 441 उम्मीदवारों और 2024 बैच के 485 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफी में स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया हैं. योग्यता कट-ऑफ मार्क्स कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग रखे गए है. एससी और एसटी उम्मीदवारों को न्यूनतम 20%, यूआर उम्मीदवारों को 30% की आवश्यकता थी, और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के तहत उम्मीदवारों को 20 अंकों की कट-ऑफ की आवश्यकता थी.
SSC Grade C Stenographer Exam 2024: Result Releasedऐसे करें परिणाम डाउनलोड
●एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in को ओपन करें.
●वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद, एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर परिणाम 2024 के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
●स्क्रीन पर आपको लॉगिन विंडो दिखाई पड़ेगा.
●लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
●डिटेल्स सबमिट करें.
●आपको अपना एसएससी स्टेनो ग्रेड सी रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा.
●परिणाम डाउनलोड करें.
●आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.