Study Expo: बिगेस्ट स्टडी अब्रॉड एक्सपो में विदेश की बड़ी यूनिवर्सिटीज से रूबरू होंगे स्टूडेंट्स, 14 मार्च को होगा आयोजन

study expo: दिल्ली में अब्रॉड स्टडी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन GSL द्वारा किया जा रहा है. एक्सपो दिल्ली के मयूर विहार में किया जाएगा.

By Neha Singh | March 30, 2024 1:49 PM
an image

study expo: नई दिल्ली के मयूर विहार में बिगेस्ट स्टडी अब्रॉड एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है. इस एक्सपो में छात्र-छात्राओं को उनके कॅरियर के संबंध में जानकारी दी जाएगी. इस एक्सपो की यह विशेषता है कि इसमें विदेश की बड़ी यूनिवर्सिटीज पार्टिसिपेट कर रही हैं, जहां पढ़ाई और उसके बाद कॅरियर के ऑप्शन विशेषज्ञों के द्वारा बताए जाएंगे. बिगेस्ट स्टडी अब्रॉड एक्सपो नई दिल्ली के मयूर विहार के क्राउन प्लाजा होटल में होगा. यह आयोजन 14 अप्रैल 2024 को हो रहा है. छात्रों के लिए फ्यूचर प्लानिंग का यह मौका GSL के द्वारा दिया जा रहा है. इस एक्सपो में नेम-फेम यूनिवर्सिटीज के एक्सपर्ट्स छात्र-छात्राओं को उनके लिए यूजफुल कोर्सेज, उनकी फीस और उसके बाद कॅरियर का स्कोप क्या है, इसकी जानकारी देंगे.

study expo: एजुकेशन प्लानिंग टिप्स

बिगेस्ट स्टडी अब्रॉड एक्सपो में फ़्यूचर की एजुकेशन प्लानिंग के टिप्स देने के लिए आयोजक की ओर से कई यूनिवर्सिटीज से संपर्क किया गया है. इन सबके रिप्रजेंटेटिव्स छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को संतुष्ट करेंगे. उनके सवालों के जवाद देंगे. एजुकेशनल जानकारी के साथ कॅरियर ऑप्शंस भी सुझाएंगे. इस एक्सपो में छात्र-छात्राएं अपनी रूचि के मुताबिक कोर्सेज की जानकारी ले सकते हैं. विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि उन तमाम कोर्सेज और उनके फीस स्ट्रक्चर की विधिवत जानकारी देंगे. एडमिशन प्रोसेस से लेकर सेशंस के तमाम अपडेट बताए जाएंगे. छात्र-छात्राओं के लिए यह अवसर इसलिए भी अच्छा होगा कि वे एक छत के नीचे विभिन्न यूनिवर्सिटीज के अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर की जानकारी लेकर तुलना कर सकते हैं.

study expo: नहीं लगेगी एंट्री फी

बिगेस्ट स्टडी अब्रॉड एक्सपो में किसी तरह की एंट्री फी नहीं है. पर इसमें जाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. GSL वेबसाइट पर जाकर बिगेस्ट स्टडी अब्रॉड एक्सपो के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक्सपो में स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स भी भाग ले सकते हैं. बिगेस्ट स्टडी अब्रॉड एक्सपो में एडमिशन की प्रक्रिया के अलावा वीजा कैसे प्राप्त करें. कौन-कौन सी स्कॉलरशिप्स विदेश में पढ़ाई के लिए अवेलेबल हैं, इसकी जानकारी भी ले सकते हैं. दिल्ली का सबसे बड़ा स्टडी अब्रॉड एक्सपो में उन कोर्सेज पर ज्यादा जोर रहेगा, जिन्हें करने के बाद आकर्षक पैकेज वाले जॉब आपको ऑफर हो सकते हों. एक्सपो में वर्क कल्चर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. यह भी बताया जाएगा कि स्टूडेंट्स के वर्क राइट्स क्या होते हैं और उनका कैसे उपयोग कर सकते हैं. इसमें एक्सपीरियंस वाले विशेषज्ञों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यूजफुल बातें साझा की जाएंगी.

Also Read: Bihar Board Results: 31 मार्च तक जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, 17 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

Also Read: Bihar Board Results: 28 मार्च से स्क्रूटनी, कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए भर सकतें हैं फॉर्म

Exit mobile version