16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TN SSLC Supplementary Result 2024 इस दिन होगा जारी, यहां देखें परिणाम चेक करने का प्रोसेस

TN SSLC Supplementary Result 2024 : टीएन एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 30 जुलाई को दोपहर 2 बजे आयोजित कर दी जाएगी.स्टूडेंट्स अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर चेक कर सकेंगे.

TN SSLC Supplementary Result 2024: सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE), तमिलनाडु ने SSLC कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि और समय की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है. TN SSLC सप्लीमेंटरी परिणाम मंगलवार, 30 जुलाई को दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया जाएगा.परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद, छात्र परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर देख सकेंगे.

26 जुलाई को जारी हुआ था बारहवीं सप्लीमेंटरी रिजल्ट

आपको बता दें तमिलनाडु एचएसई या कक्षा 12 की सप्लीमेंटरी परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई को घोषित कर दिया गया था.टीएन एसएसएलसी सप्लीमेंटरी परीक्षा परिणाम देखने के उम्मीदवारों को लॉगिन विंडो के अंदर अपना परीक्षा रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. सप्लीमेंटरी थ्योरी पेपर की परीक्षाएं 2 से 8 जुलाई तक आयोजित किए गए थे वही साइंस की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 और 26 जून को आयोजित किए गए थे.एसएसएलसी परीक्षा का रिजल्ट 10 मई को जारी कर दिया गया था.

Also Read: NEET UG Result 2024: नीट के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद के झारखंड के टॉपर्स का रैंक खिसका

यहां देखें कितने प्रतिशत छात्र हुए थे सफल

कक्षा 10 के छात्रों का पास प्रतिशत 91.55 प्रतिशत रहा, जो की पिछले तीन सालों में सबसे अच्छा परिणाम रहा. 2022 में 90.07 प्रतिशत, 2023 में 91.39 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. प्रेस रिलीज के अनुसार, कुल 8,94,264 छात्र एसएसएलसी परीक्षा के लिए शामिल हुए थे जिनमें से 8,18,743 सफल हुए.जेंडर के आधार पर, 4,47,203 लड़कों और 4,47,061 लड़कियों ने परीक्षा पास की हैं.लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.53 प्रतिशत और लड़कों का 88.58 प्रतिशत रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़को की तुलना में बेहतर रहा.

TN SSLC Supplementary Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

●आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in को ओपन करें.

●रिजल्ट पेज ओपन करें और फिर सप्लीमेंटरी परीक्षा, 2024 परिणाम पेज को ओपन करें.

●एसएसएलसी सप्लीमेंटरी परिणाम लिंक को खोलें.

●अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

●डिटेल्स सबमिट करें और परिणाम देखें.

Also Read: List of Governors of Jharkhand: झारखंड के नए राज्यपाल नियुक्त हुए संतोष गंगवार, यहां देखें अब तक के राज्यपालों की सूची

Must Watch UP Police Constable परीक्षा की नई तारीख हुई घोषित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें