UGC NET December 2024 : जानें यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा से जुड़ी अहम बातें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए एप्लीकेशन विंडो खोल दिया है.असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की राह बनाने, जूनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल करने एवं पीएएचडी प्रोग्राम में प्रवेश दिलाने के लिहाज से बेहद अहम मानी जाने वाली इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जानें इससे संबंधित अहम बातें...

By Preeti Singh Parihar | November 21, 2024 3:34 PM
an image

UGC NET December 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आरे से आयोजित होनेवाले यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) दिसंबर 2024 के लिए आवेदन का ऑनलाइन पोर्टल खुल गया है. भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) हासिल करने एवं पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आयोजित होनेवाली इस पात्रता परीक्षा में 85 विषय शामिल हैं. मार्च 2024 में यूजीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब यह परीक्षा पीएचडी के लिए भी अहम हो गयी है. नये सत्र यानी 2024-25 से भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए यूजीसी ने नेट परीक्षा के आधार पर तीन कैटेगरी बनायी हैं. कैटेगरी 1- वह छात्र, जो पीएचडी में एडमिशन, जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पात्र होंगे. कैटेगरी 2- वह उम्मीदवार, जो पीएचडी में एडमिशन और असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे. कैटेगरी 3- वह उम्मीदवार, जो सिर्फ पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्र होंगे. इसलिए अब यह परीक्षा छात्रों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गयी है.

यूजीसी नेट देने के लिए जरूरी योग्यता

यूजीसी से मान्यताप्राप्त संस्थान से ह्यूमैनिटीज (लैंग्वेजेस के साथ), सोशल साइंस, कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक साइंस आदि विषयों में न्यूनतम 55 प्रतिशत (अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के पास 50 प्रतिशत) अंकों में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों के साथ चार वर्षीय स्नातक डिग्री की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट देने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. जेआरएफ के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी, 2025 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. योग्यता के बारे में और विस्तार से जानने के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखें.

ऐसा है टेस्ट का पैटर्न व पाठ्यक्रम

यूजीसी-नेट एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) है, जिसमें कुल 300 अंक के दो पेपर होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा और इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की अवधि कुल तीन घंटे होगी. दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर-1 में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड के 100 अंक के 50 प्रश्न होंगे. इसमें रीजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डायवर्जेंट थिंकिंग एवं जनरल अवेयरनेस पर केंद्रित प्रश्न होगे. पेपर-2 अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय पर आधारित होगा, जिसमें 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न-पत्र का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी होगा.

पटना एवं रांची समेत इन शहरों में होगी परीक्षा

दिसंबर 2024 यूजीसी नेट का आयोजन 1 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक देशभर में 284 शहरों में किया जायेगा, जिनमें बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, आरा, औरंगाबाद आदि एवं झारखंड के धनबाद, रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर समेत कई शहर शामिल हैं.

परीक्षा की तैयारी को ऐसे दें गति

  • तैयारी करते समय पाठ्यक्रम पर गंभीर नजर रखें, ताकि कोई भी टॉपिक या सब टॉपिक छूटे नहीं.
  • अभ्यास में महारत हासिल करने के लिए यूजीसी नेट के पिछले वर्ष के पेपर हल करें और मॉक टेस्ट दें.
  • ऑनलाइन वीडियो और लाइव क्लासेस का लाभ उठा सकते हैं, जो तैयारी में सुधार करने में मदद करेंगे. हालांकि, सुनिश्चित करें कि वह परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुरूप हो.
  • तैयारी के दौरान नोट्स बनाएं, इससे रिवीजन और कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह से समझने में भी मदद मिलेगी.
  • याद रखने के लिए रिवीजन एक अहम कदम है. यह महत्वपूर्ण सूत्रों/अवधारणाओं को याद रखने में भी मदद करता है.

ऐसे करें आवेदन

यूजीसी नेट एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 10 दिसंबर, 2024.
विवरण देखें : https://ugcnet.nta.ac.in/images/information-bulletin-for-ugc-net-december-hrvplurnzjd47qa6oja9ksy6m5x6aq19112024.pdf

इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 14 से 20 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

इसे भी पढ़ें : JEE Advanced 2025 : आईआईटी कानपुर ने बदला फैसला, अब जेईई एडवांस्ड 2025 में मिलेंगे दो ही अटेम्प्ट

Exit mobile version